बरेली: CMO ने समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर महिला पत्रकार के साथ हुई अभद्रता की जांच पड़ताल

 



खबर जनपद बरेली से CMO ने समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर महिला पत्रकार के साथ हुई अभद्रता की जांच पड़ताल

आपको बताते चलें कि बरेली के कस्बा फरीदपुर में शनिवार को एक महिला पत्रकार अपने भाई को दवा दिलाने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी जहां पर उन्हें एक प्रसूता दर्द से परेशान दिखाई दी जिससे जानकारी करने पर पता चला डॉक्टर उसे देखने नहीं आए हैं जिस पर महिला पत्रकार ने डॉक्टरों की लापरवाही को देखते हुए वीडियो बनानी शुरू कर दी। 

 जिस पर अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ निकल आए और महिला पत्रकार से भिड़ गए और उसके साथ मारपीट की और उसकी माइक आईडी, आई कार्ड व उसके साथी का मोबाइल छीन लिया पीड़ित महिला पत्रकार ने थाना फरीदपुर में अस्पताल के डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था और पूरे प्रकरण की शिकायत उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से ट्वीट कर की थी जिस पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने महिला पत्रकार के साथ अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा की गई अभद्रता की जांच सीएमओ बरेली बलवीर सिंह को सौंप कर 3 दिन में पूरे प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। 

उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर सीएमओ बलवीर सिंह सुबह समय लगभग 11:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए और डाक्टरों व स्टाफ से बात की तथा अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया और अपनी रिपोर्ट लेकर रवाना हो गए वहीं अस्पताल के डॉक्टरों व स्टाफ ने मुकदमा दर्ज होने को लेकर थाने पहुंचकर कोतवाली प्रभारी से मिले और विरोध जताया। 

बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post