उमेश पाल हत्याकांड में STF का बड़ा एक्शन, नेपाल में असद और शूटर गुलाम को पनाह देने वाला पकड़ा गया

 


प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. यूपी एसटीएफ ने उमेश हत्याकांड में शूटरों को नेपाल में पनाह देने वाले को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि इसी ने अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम की यूपी से नेपाल भागने के बाद मदद की थी. 

बताया जा रहा है कि एसटीएफ ने व्यवसायी कय्यूम अंसारी को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ जारी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नेपाल पहुंचे असद और मोहम्मद गुलाम को कय्यूम ने गाड़ी और रुकने का ठिकाना मुहैया कराया था. 

सूत्रों के मुताबिक, असद और मोहम्मद गुलाम कय्यूम के पास एक दिन रुकने के बाद दूसरे स्थान पर चले गए थे. कय्यूम अंसारी का यूपी के किसी नेता से भी करीबी संबंध होने का पता चला है. उसका अंडरवर्ल्ड कनेक्शन भी रहा है,कई मामलों में एसटीएफ की टीमें उससे पहले भी पूछताछ कर चुकी हैं. 

24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या
प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल जब अपने घर जा रहे थे, तब गली के बाहर कार से निकलते वक्त उन पर शूटरों ने फायरिंग कर दी थी. इस दौरान बम भी फेंके गए थे. इस हमले में उमेश पाल और उनके दो गनर्स की मौत हो गई थी. यूपी को दहला देने वाला उमेश पाल हत्याकांड पुलिस के सामने एक चुनौती बनकर खड़ा है. 

उमेश पाल की पत्नी जया पाल की शिकायत पर पुलिस ने अतीक अहमद के साथ ही अतीक के भाई, पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक अहमद के दो बेटों और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. यूपी पुलिस और एसटीएफ लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. हालांकि, अभी तक पुलिस शूटरों तक नहीं पहुंच पाई है. प्रयागराज और लखनऊ से लेकर नेपाल तक पुलिस और एसटीएफ की 22 टीमें शूटरों की तलाश में खाक छान रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post