UP निकाय चुनाव में ‘झाड़ू’ को दें मौका, तब टैक्स होगा माफ- AAP सांसद संजय सिंह


 

आम आदमी पार्टी ने यूपी में ‘हाउस टैक्स हाफ, वाटर टैक्स माफ’ नारे के साथ सभी सीटों पर निकाय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि यूपी में पार्टी मजबूती से निकाय चुनाव लडे़गी और यहां दिल्ली मॉडल लाएगी. आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने झाड़ू वालों को मौका देने की अपील करते हुए कहा कि AAP प्रत्याशी जहां जीतेंगे वहां हाउस टैक्स हाफ, वाटर टैक्स माफ होगा.उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने स्थानीय निकाय चुनाव के लिए 633 सीटों पर AAP प्रभारियों के नाम की भी घोषणा की है.

इसके साथ ही संजय सिंह ने कहा कि OBC कमेटी ने स्थानीय निकाय चुनाव में आरक्षण के लिए अपनी रिपोर्ट दी है. उस रिपोर्ट को यूपी सरकार के कैबिनेट से भी मंजूरी मिल गई है. जिसके बाद हमें उम्मीद है कि सरकार जल्द चुनाव के तारीखों का ऐलान करेगी.


पीएम मोदी पर किया तंज

इसके साथ ही आप सांसद ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं घोटालों के खिलाफ आवाज उठाता रहूंगा. सरकार को मेरे खिलाफ जो कार्रवाई करनी है वह करे. संजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज किया और कहा- मोदी जी बस तीन घंटे सोते हैं. क्योंकि सारा समय तो वह यह सोचते रहते हैं कि विपक्ष को कैसे नुकसान करें. वह लगातार यह सोचते रहते हैं कि किसके ऊपर ED और किसके उपर CBI छोड़नी है. संजय सिंह ने कहा कि इसलिए मैं उनसे कहता हूं कि सभी नेताओं का एनकाउंटर कराकर शांति से सोइए.


‘भारत के बजट से तालिबानी खुश’

आप सांसद ने कहा कि भारत के बजट से तालिबानी खुश हैं. क्योंकि उन्हें मुफ्त गेंहू मिलता है. मोदीजी का नारा है तुम मुझे ड्रग दो मैं तुम्हे मुफ्त गेहूं दूंगा. संजय सिंह ने कहा- एयरपोर्ट पर 20 हजार करोड़ की हेरोइन पकड़ी गई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. तालिबान पूरी दुनिया में आतंक फैला रहा है और हमारे पीएम उसे गेंहू भेज रहे हैं. इसपर आरएसएस चुप हैं, बीजेपी भी चुप है. संजय सिंह ने कहा कि सरकार जवाब दे कि वह तालिबान पर इतना मेहरबान क्यों है.क्यों भारत तालिबान की मदद कर रहा है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post