दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स एकदम अजीबोगरीब तरीके से फल बेचते नजर आता है. वह अचानक राक्षसों की तरह चिल्लाने लगता है. उसका ये अंदाज देख कर तो कोई भी हैरान हो जाए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुकानदार ने कैसे एक हाथ में तरबूज लिया हुआ है और दूसरे हाथ में तराजू वाला बर्तन है, जिसे वो सिर पर पीटने लगता है और जोर-जोर से चिल्लाता है. फिर वह तरबूज को काटता है और दोनों हाथों में उसे लेकर राक्षसों की तरह बेमतब ही चिल्लाने लगता है. इसी तरह वह अनोखे अंदाज में पपीते को भी चाकू से काटता है और फिर से उसी अंदाज में चिल्लाने लगता है. ऐसे अजीबोगरीब अंदाज में फल बेचते आपने शायद ही किसी को देखा होगा. अब दुकानदार ऐसे करेगा तो भला ग्राहक कैसे नहीं डरेंगे.
Post a Comment