VIDEO: फल बेचने का ऐसा अजीबोगरीब तरीका देखा है कहीं? डर से ही भाग जाएंगे ग्राहक

 





फल और सब्जियां बेचने वाले तो हर जगह देखने को मिल ही जाते हैं. सुबह से लेकर शाम तक दुकानदार ठेला लेकर गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले घूमते हैं. आपके भी मोहल्ले में फल-सब्जी बेचने वाले खूब आते होंगे. वैसे आमतौर पर तो वो जोर से आवाज लगाते हुए कहते हैं कि ‘फल लेलो, सब्जी ले लो’, लेकिन कुछ दुकानदारों का तरीका थोड़ा अलग भी होता है. वो अपने अलग अंदाज में फल-सब्जियां बेचते नजर आते हैं और उनका ये तरीका लोगों को भी खूब पसंद आता है. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसे ही एक दुकानदार का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर आप हैरान भी होंगे और शायद आपकी हंसी भी छूट जाएगी.



दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स एकदम अजीबोगरीब तरीके से फल बेचते नजर आता है. वह अचानक राक्षसों की तरह चिल्लाने लगता है. उसका ये अंदाज देख कर तो कोई भी हैरान हो जाए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुकानदार ने कैसे एक हाथ में तरबूज लिया हुआ है और दूसरे हाथ में तराजू वाला बर्तन है, जिसे वो सिर पर पीटने लगता है और जोर-जोर से चिल्लाता है. फिर वह तरबूज को काटता है और दोनों हाथों में उसे लेकर राक्षसों की तरह बेमतब ही चिल्लाने लगता है. इसी तरह वह अनोखे अंदाज में पपीते को भी चाकू से काटता है और फिर से उसी अंदाज में चिल्लाने लगता है. ऐसे अजीबोगरीब अंदाज में फल बेचते आपने शायद ही किसी को देखा होगा. अब दुकानदार ऐसे करेगा तो भला ग्राहक कैसे नहीं डरेंगे.


Post a Comment

Previous Post Next Post