सपना चौधरी के गाने पर देवर-भाभी का झन्नाटेदार डांस, जुगलबंदी देख दीवाने हुए लोग, Viral Video ने जीता दिल

 


हमारे देश में चाहे शादी-ब्याह हो या फिर कोई और फंक्शन, जब तक डीजे पर झूमकर लोग डांस नहीं करते, तब तक मज़ा नहीं आता है. खासतौर पर अगर कोई ऐसी परफॉर्मेंस हो जाए, जो रंग जमा दे तो कार्यक्रम में चार चांद लग जाते हैं. ऐसा ही परफॉर्मेंस इस वक्त इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें देवर-भाभी मिलकर गजब का डांस कर रहे हैं.

आपने डीजे फ्लोर पर अक्सर घर-परिवार के सदस्यों को बाकायदा तैयारी करके परफॉर्मेंस देते हुए देखा होगा. कई बार कुछ लोग यूं ही डांस कर देते हैं और लोग उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाते. ऐसे ही एक देवर और भाभी की जोड़ी ने जब डांस किया तो वहां मौजूद सभी लोग उनके वीडियो बनाने लगे. जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया, तो इसे वायरल होते देरी नहीं लगी.

वीडियो न. 1 



वीडिओ न. 2 






देवर-भाभी ने किया गदर डांस
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि डीजे पर सपना चौधरी का गाना बज रहा है और फ्लोर पर दो लोग डांस कर रहे हैं. इनमें से एक देवर है और दूसरी महिला उसकी भाभी. उनके मूव्स और एक्सप्रेशन देखकर आप भी इस जोड़ी के दीवाने हो जाएंगे. बहू काले की नाम के इस गाने पर दोनों बेहतरीन मूव्स दिखा रहे हैं. भाभी ने जहां हरे रंग की साड़ी पहन रखी है, वहीं देवर ने सफेद जींस और काले रंग की शर्ट पहनी हुई है और उनकी जोड़ी काफी अच्छी लग रही है.


Post a Comment

Previous Post Next Post