Hanuman Chalisa: हिंदू धर्म के मानने वाले लोग बजरंग बली यानी हनुमान की विशेष उपासना करते हैं। ऐसे में उनके लिए गए भजन,स्तुति के मंत्र को सबसे अधिक पढ़ा और सुना जाता है। हनुमान चालीसा का पाठ को हनुमान भक्त हर रोज करते हैं। इस बात का अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि अगर उनके भजन और हनुमान चालीसा इंटरनेट पर हो तो कितना बार देखी जा रही होगी। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं कि तमाम प्रयोगों के साथ यूट्यूब पर पोस्ट किए जाने वाले वीडियो, जिनका उद्देश्य अधिक से अधिक व्यूज हासिल करना होता है। उन सभी वीडियो के बीच हनुमान चालीसा ने बजरंगबली के प्रति आस्था की प्रबलता को साबित कर दिया। हरिहरन द्वारा गायी हनुमान चालीसा का वीडियो आज भारत का पहला वीडियो बन चुका है, जिसने यूट्यूब पर तीन अरब से अधिक व्यूज पार किए।
9:41 मिनट का वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किए गए हनुमान चालीसा के वीडियो जिसे हरिहरन के गाया है, उसे गुलशन कुमार ने संगीत दिया है। ये वीडियो 9:41 मिनट लंबा है। वीडियो को अक्सर हिंदू धर्म के लोग धार्मिक आयोजन के वक्त या मंदिरों पर देखा- सुना जाता है। दुनिया भर हनुमान भक्त इसका पाठ करते हैं।
संत तुलसीदास ने की रचना म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज (T-Series)ने बताया है कि हरिहरण द्वारा गायी गई 'हनुमान चालीसा' का वीडियो यूट्यूब पर 3 अरब व्यूज पार करने वाला भारत का पहला वीडियो बन चुका है। ये वीडियो यूट्यूब पर मई 2011 में अपलोड किया गया था और इस वीडियो पर 1.2 करोड़ से अधिक लाइक्स मिले हैं। हरिरन द्वारा गायी गई हनुमान चालीसा की रचना संत तुलसीदास जी ने की थी।
टॉप पर टी सिरीज की ब्रांड वैल्यू गुलशन कुमार को भजन सम्राट मना जाता है। उन्होंने ही 1983 में टी-सीरीज की स्थापना की थी। वर्तमान में टी-सीरीज म्यूजिक के क्षेत्र का एक बड़ा ब्रांड है। जिसकी ब्रांड वेल्यू करोड़ों में हैं। इंटरटेमेंट इंडस्ट्री में इसका सिक्का चलता है। हनुमान चालीसा को गुलशन कुमार ने प्रस्तुत किया था। जबकि सिंगर हरिहरन ने इसे गाया।
गुलशन कुमार को मारी गई थी गोली गुलशन कुमार की सफलता कुछ लोगों को अच्छी नहीं लगी। टी-सिरीज को लगातार मिल रही सफलता से कुछ लोगों को जलन हो रही थी। 12 अगस्त 1997 को 42 साल के गुलशन कुमार जब पूजा करने के बाद हाथ में थाली लिए अपनी गाड़ी की ओर बढ़ रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Post a Comment