हरदोई: प्रेमी की धमकियों से तंग आकर 19 वर्षीय लड़की ने घर मे की आत्महत्या, 3 मई को होनी थी शादी


 

हरदोई: जिले के हरपालपुर में एक 19 साल की युवती ने अपने प्रेमी की धमकियों से तंग आकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक युवती के घर में घुसकर दो दिन पहले ही प्रेमी ने दूसरी जगह शादी करने पर धमकी दी थी। जिससे परेशान होकर युवती ने मंगलवार सुबह फांसी लगा ली। इस मामले में कुल समेत 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

यह मामला हरपालपुर थाना क्षेत्र के भटौली गांव का है, जहां के रहने वाले एक युवक की 19 वर्षीय पुत्री का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है कि युवती की शादी उसके परिजनों ने तय कर दी थी.


परिवारिजनों के मुताबिक 3 मई को लड़की की कन्नौज जनपद में शादी होनी थी। शादी की बात पता चलते ही युवती का प्रेमी नाराज हो गया और युवती को धमकाते हुए घर में घुस गया।


तीन मई को युवती की कन्नौज जनपद के एक युवक से शादी होनी थी। शादी की बात पता चलते ही युवती का प्रेमी नाराज हो गया और युवती को धमकाते हुए घर में घुस गया।


अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संदर्भित प्रकरण में स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया हैं , मृतका के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है, वैभव, सोनू, मोनू और बबलू के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पूरे मामले में कार्रवाई की जा रही है।


रिपोर्ट - सुधीर शुक्ला 

Post a Comment

Previous Post Next Post