इटावा- नगर में पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए (शीतल पेयजल)पानी की टंकी तो बना दी गई बावजूद इसके लोगों को पेयजल टंकी खराब होने के कारण राहगीरों को पीने का पानी भी नसीब नहीं पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। खराबी होने के चलते जनता पानी के लिए गर्मी के मौसम में तरसी।
नगर पंचायत बकेवर की ओर से विगत वर्षों पूर्व में राहगीरों तथा दुकानदारों की प्यास बुझाने हेतु पानी की शीतल पेयजल की दो टंकी का मुख्य चौराहे पर निर्माण कराया गया और पानी की व्यवस्था के लिए नगर में चारों मार्गों पर बनवाई गई है। लेकिन कहीं टोटी तो कहीं तकनीकी खराबी होने के चलते, लोगों को पीने के लिए नसीब भी नहीं हो पाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत की भी गई लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। वहीं इस जनसमस्या के चलते युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव शर्मा शीलू ने कहा कि आम राहगीर तथा दूरदराज से आने वाले लोग स्थानीय लोग शीतल पेयजल टंकी के पानी से अपनी प्यास बुझा कर राहत लेते हैं खराब पड़ी टंकी वह जल्द से जल्द प्रशासन को ठीक कराकर सुचारू रूप से चलाना चाहिए । वहीं निवर्तमान सभासद अनिल तिवारी पप्पू ने कहा कि नगर में चारों मार्गों पर शीतल पेयजल टंकी की व्यवस्था है जहां-जहां खराब स्थिति है उसको प्रशासन को चाहिए कि उसको सही कराया जाए ताकि लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके।
वही भाजपा प्रवक्ता बृजेश शर्मा का कहना है कि इस समस्या से जल्द से जल्द प्रशासन को निजात दिलाना चाहिए। ताकि आने वाले गर्मी के मौसम में आम जनमानस सहित राहगीर अपनी प्यास बुझा कर राहत पाएं।
रिपोर्ट संजीव भदौरिया ब्यूरो चीफ़ इटावा
Post a Comment