खबर जनपद बरेली से अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 20 अपराधियों को गिरफ्तार कर 151 सीआरपीसी के अंतर्गत हुई कार्रवाई, अपराधियो मे मचा हड़कंप
आपको बताते चलें पूरे जनपद के अपराधियो के बिरूद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया द्वारा अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल के निर्देश में तथा क्षेत्राधिकारी फरीदपुर गौरव कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर के नेतृत्व में थाना फरीदपुर मे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में थाना फरीदपुर बरेली पुलिस के द्वारा आज 08.02.2023 को लुट ,डकैती एवम चोरी के अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 20 अपराधियों को गिरफ्तार कर 151 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्रवाई हेतु एवं अपराध पर अंकुश लगाए जाने हेतु चालान किये गये अभियुक्त...
1.अहमद हुसैन पुत्र सौदागर उम्र 57 बर्ष निवासी मोहल्ला महादेव फरीदपुर
2. आस मोहम्मद पुत्र अच्छन खान उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम रहपुरा थाना फरीदपुर
3. गुड्डू पुत्र नन्हे खां उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पदारथपुर थाना फरीदपुर
4. समरुद्दीन पुत्र रसूल खान उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम पदारथपुर थाना फरीदपुर
5. मुमित्याज पुत्र आलम उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम पदारथपुर थाना फरीदपुर
6. सगीर पुत्र हनीफ उम्र 32 वर्ष निवासी भूरे खा गोटिया थाना फरीदपुर
7. साबिर पुत्र रियाजुद्दीन उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम मेगीनगला थाना फरीदपुर
8.अख्तर पुत्र असगर उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम मेगीनगला थाना फरीदपुर
9. ऋषिपाल पुत्र खुशीराम उम्र 35 वर्ष निवासी नवादावन थाना फरीदपुर
10. नेत्रपाल पुत्र अनोखेलाल उम्र 36 वर्ष निवासी नवादावन थाना फरीदपुर
11. महिपाल पुत्र रोशनलाल उम्र 50 वर्ष निवासी नवादावन थाना फरीदपुर
12. मोहम्मद जमील पुत्र मोहम्मद सलीम उम्र 26 वर्ष निवासी मोहल्ला ऊंचा थाना फरीदपुर
13. विनोद पुत्र नंदलाल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम खल्लपुर थाना फरीदपुर
14. मुनीष पुत्र नंदलाल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम खल्लपुर थाना फरीदपुर
15. सुभाष पुत्र रामकिशन उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम शंकरपुर थाना फरीदपुर
16. अरविंद पुत्र ऋषिपाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम अंधरपुरा थाना फरीदपुर
17. सूरज पाल पुत्र मेवाराम उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम चंदोखा छेदा थाना फरीदपुर
18. धर्मवीर पुत्र राजपाल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम चंदोखा छेदा थाना फरीदपुर
19. दिनेश पुत्र झम्मन लाल उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम रजपुरिया थाना फरीदपुर
20. इकबाल पुत्र अनवर उम्र 32 बर्ष निवासी मोहल्ला मिर्धान थाना फरीदपुर
नफर अभियुक्तों को देख अपराधियों में खलबली मच गई है।जबकि पुलिस के द्वारा निरंतर धर पकड़ आभियान से क्षेत्र के अपराधियों में खलबली मची हुई है उच्च अधिकारी भी फरीदपुर पुलिस के द्वारा इस तरह की कार्रवाई की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुभाष कुमार,उप निरीक्षक सनुज कुमार,उप निरीक्षक संजीव कुमार त्यागी,उप निरीक्षक नरेश कुमार,उप निरीक्षक सुनील कुमार भारद्वाज,उप निरीक्षक पवन कृष्ण यादव,उप निरीक्षक लोकेश कुमार,हेड कांस्टेबल राजबहादुर, हेड कांस्टेबल प्रशांतमलिक, कांस्टेबल राजीव कुमार,कांस्टेबल कृष्णा कुमार,कांस्टेबल कपिल कुमार, कांस्टेबल दीपक कुमार की टीम ने अपनी होशियारी का परिचय देते हुए बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। जिसे देख अपराधी कन्नी काटते नजर आ रहे हैं।
बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की
Post a Comment