कुतुब खाना फ्लाईओवर बन रहा है सबसे बड़ा जाम का कारण, 3 महीने और झेलनी पड़ सकती है जाम

 



खबर जनपद बरेली से कुतुब खाना फ्लाईओवर बन रहा है सबसे बड़ा जाम का कारण, अभी और 3 महीने तक झेलना पड़ेगा जाम ,शाम के समय पैदल निकलने में भी होती है परेशानियां


आपको बताते चलें कि कुतुबखाना फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शहर में सबसे बड़ा जाम का कारण बन रहा है फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के चलते हर दिन यहां जाम की समस्या हो रही है ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ना तो कोई यातायात व्यवस्था के लिए ड्यूटी लगाई गई और ना ही थाना पुलिस का एक स्थान पर बैरियल लगाया गया शाम के समय यहां पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है कुतुबखाना शहर का पुराना इलाका है यहां बरेली कॉलेज बरेली के मुख्य सड़क से पुराने शहर को जोड़ता है चार महीने से फ्लाईओवर का काम चल रहा है लेकिन अभी तक फ्लाईओवर के पिलर ही बनकर तैयार हुए हैं शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके में निर्माण कार्य के चलते जाम की समस्या बनी हुई है।


रोडवेज बस अड्डा भी शहर के अंदर होने के कारण सकरी रोड पर जाम लग जाता है शहर में जाम को लेकर व्यापारी भी परेशान हैं साप्ताहिक बाजार लगने के दिन यहां और भी ज्यादा असुविधा होती है जिसमें बीच सड़क का हिस्से में खुदाई और पिलर का कार्य चल रहा है जबकि साइडों में व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर सामान लगा लेते हैं व्यापारियों का कहना है कि यहां निर्माण कार्य और व्यापार पर भी असर पड़ रहा है और जबकि त्यौहार का टाइम चल रहा है।  


बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم