जफर के घर में मिला राइफल, तलवार, अतीक के परिवार की फोटो


प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबी जफर अहदम के घर पर इस समय बुलडोजर चल रहा है. बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान जफर के घर से कुछ ऐसी चीजें बरामद हुई हैं, जो बेहद चौंका देने वाली हैं. जफर से घर से पुलिस को एक राइफल, तलवार और अतीक के पूरे परिवार की फोटो मिली है. एक फोटो में अतीक ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेताओं के साथ दिख रहा है. बता दें कि इस समय जफर के घर पर पीडीए का बुलडोजर चल रहा है. मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है. किसी को भी घर के आसपास आने की इजाजत नहीं है.


बताया जा रहा कि जफर अहमद के घर पर उमेश पाल के हत्यारे छिपे थे. यही पर अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने इन हत्यारों से मुलाकात की थी. जफर अहमद बांदा का रहने वाला है. इसके ऊपर छह मुकदमे हैं. कुछ मुकदमों में जफर अतीक के साथ नामजद है. जफर का प्रॉपर्टी का काम है. फिलहाल यह फरार है. जब कुछ साल पहले अतीक के घर पर बुलडोजर चलाया गया था, तब अतीक के घर वाले जफर अहमद के इसी कसारी-मसारी चकिया के घर में आकर रहे थे. बताया जा रहा है कि हत्याकांड के बाद शूटर जफर अमहद के इसी घर में आकर रुके थे.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब विधानसभा में अतीक अहमद का नाम लेते हुए यह कहा था इस गुंडे-माफिया को हम मिट्टी में मिला देंगे, तभी से यह साफ हो गया था कि अतीक का गैंग अब योगी सरकार के निशाने पर रहेगा. बीते दिनों नेहरू पार्क में पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान अतीक के एक गुर्गे अरबाज को मार गिराया था. उसी के बाद से कयास लगाए जाने लगे थे कि अभी और आरोपियों का पुलिस एनकाउंटर करेगी.


बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर भी पीडीए के अधिकारियों से जिला प्रशासन की बातचीत चल रही थी. आज पूरी तैयारी के साथ पीडीए का बुलडोजर अतीक के गुर्गों का घर गिराने पहुंचा है.

Post a Comment

أحدث أقدم