खबर जनपद बरेली से बरेली मंडल के चारों जिले बरेली,बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत में हासिल किया प्रथम स्थान
आपको बताते चलें विकास कार्य में बरेली मंडल ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है प्रदेश की विकास रैंकिंग में बरेली मंडल प्रथम स्थान पर आया है बरेली के साथ सहारनपुर मंडल में भी बाजी मारी है बनारस और लखनऊ तथा मेरठ टॉप फाइव मंडल में है इनके अलावा बरेली मंडल के चारों जिले बरेली,बदायूं, शाहजहांपुर,पीलीभीत ने भी प्रथम रैंक हासिल की है।
आपको बताते चलें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता के विकास कार्य में 979016 फोटो बाल्टिक सिंचाई पंप बरेली मंडल में स्थापित किए गए इसके साथ किसान सम्मान निधि में 827109 कृषकों का पोर्टल पर डाटा फीड कर उन्हें योजना से सीधे लाभान्वित कराया गया गौ संरक्षण कार्यक्रम के तहत बरेली मंडल में 61383 गोवंश पशुओं को संरक्षित किया गया बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना में 16816 पशुओं को इच्छुक पशुपालकों के सुपुर्द किया गया प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बरेली मंडल में 18 लाख गोल्डन कार्ड बनाकर प्रदेश में शानदार प्रदर्शन किया गया।
कमिश्नर संयुक्त समद्दार ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्य मंडल के चारों जिलों में प्राथमिकता और पारदर्शिता के साथ किए जा रहे हैं इसी वजह से चारों जिलों की प्रदेश में रैंकिंग प्रथम रही है सभी जिलाधिकारियों और सीडीओ को बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया कमिश्नर बरेली मंडल संयुक्ता समद्दार ने बताया कि 2019-2020 तक लक्ष्य 996 हेल्थ एवं एंड बैलेंस सेंटर वैलनेस सेंटर बरेली मंडल की क्रियान्वित किए गए जिससे लोगों को घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है वह गंभीर बीमारियों की भी जांच करा कर नि:शुल्क दवाई प्राप्त कर रहे हैं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बरेली मंडल में 15870 समूह का गठन किया गया जिसमें 172480 परिवार सीधे लाभान्वित हो रहे हैं ।
1894 सामूहिक विवाह बरेली मंडल में कराए गए जहां अधिकारियों ने कन्यादान किया जिसमें बरेली में 238 बदायूं में 807 पीलीभीत में 552 शाहजहांपुर में 297 सामूहिक विवाह संपन्न हुए इसके अलावा बरेली मंडल में 26 नदी नहर और सड़कों पर सेतु का निर्माण कराया गया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 51 नई सड़कों 89 पुरानी सड़कों को की मरम्मत कराई गई महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के तहत 13926लाख का किया गया।
बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
Post a Comment