बरेली: सपा नेताओं का शिष्टमंडल मुलाक़ात करने केन्द्रीय कारागार पहुंचा, कहा-हौसलों को जेल की दीवारों से डराया नहीं जा सकता

 


खबर जनपद बरेली से सपा नेताओं का शिष्टमंडल मुलाक़ात करने केन्द्रीय कारागार पहुंचा,कहा-हौसलों को जेल की दीवारों से डराया नहीं जा सकता

आपको बताते चले कि बरेली में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री एवं नवाबगंज के पूर्व विधायक भगवत शरण गंगवार से बरेली सपा नेताओं का एक शिष्टमंडल मुलाकात करने बरेली केंद्रीय कारागार पहुंचा शिष्टमंडल में निवर्तमान जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप,पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव, निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह बिष्ट,संजीव यादव,राजेश अग्रवाल,अशोक यादव प्रमुख थे जहाँ जेल में शिष्टमंडल ने भगवत सरन गंगवार से मुलाकात कर उनके साथियों का भी हाल जाना जिसमें शेर सिंह गंगवार, पुरुषोत्तम गंगवार आदि लोगों से बातचीत भी की।


जेल से निकल कर निवर्तमान जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि समाजवादियों के हौसलों को जेल की दीवारों से डराया नहीं जा सकता जिस मुकदमे में समझौता हो चुका उसमें पूर्व मंत्री को जेल भेजना समझ से परे है वहीं वीरपाल सिंह यादव ने कहा कि जेल में पूर्व मंत्री भगवत सिंह से मुलाकात कर यह बात सिद्ध हो गई की समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश की सरकार उत्पीड़न अत्याचार दिखाकर उनकी हिम्मत को तोड़ना चाहती है सदन में भी नेता प्रतिपक्ष के साथ असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया जो सत्तापक्ष को शोभा नहीं देता है उक्त शब्द हैदर अली पूर्व प्रवक्ता सपा बरेली द्वारा ज्ञात कराने पर प्रकाश में लाये गए हैं।

बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट


Post a Comment

Previous Post Next Post