बरेली: डीआईजी एवं एसपी ने होली से पहले दंगा नियंत्रण का किया रिहर्सल, सिपाहियों से पूछा कितने डिग्री पर छोड़ना है आसू गौस का गोला


खबर जनपद बरेली से डीआईजी एवं एसपी ने होली से पहले दंगा नियंत्रण किया रिहर्सल,सिपाहियों से पूछा कितने डिग्री पर छोड़ना  है आसू गौस का गोला 

आपको बताते चलें बरेली में होली से पहले मंगलवार को दंगा नियंत्रण रिहर्सल किया गया। जिसमें अचानक पुलिस लाइन में फोर्स पहुंची जिसके बाद पुलिस फोर्स दंगा नियंत्रण के रिहर्सल की तैयारी की गई। जिसके बाद डीआईजी/एसएसपी अखिलेश चौरसिया,एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल,एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह एवं सभी सीओ और थानों की फोर्स भी मौजूद रही जहां भीड़ नियंत्रण के लिए मार्कड्रिल की गई होली का पावन पर्व एवं शब ए बारात आगामी त्योहारों को सकुशल वातावरण में संपन्न कराने व किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। 


 डीआईजी अखिलेश चौरसिया ने कहा कि पुलिस को 24 घंटे हर स्थिति को भाप कर एवं उससे निपटने के लिए तैयार रहना है शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखें तथा किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में निपटने के उद्देश्य से बलवा ड्रिल का पूर्वाभ्यास किया गया जिसमें थाना प्रभारी,दरोगा और सिपाही भी मौजूद रहे डीआईजी ने दंगा नियंत्रण के लिए हत्यारों को भी परखा साथ ही अन्य उपकरणों की भी जांच पड़ताल की। 


  डीआईजी ने पुलिसकर्मियों से पूछा कि दंगा नियंत्रण या भीड़ नियंत्रण के लिए आसू गैस के गोले कितने कोण पर छोड़े जाते हैं इस पर भी सिपाही और दरोगा चुप्पी साध गए किसी ने 60 डिग्री कोण बताया तो किसी ने 90 डिग्री डीआईजी अखिलेश चौरसिया ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य किसी की जान लेना नहीं बल्कि भीड़ को नियंत्रण करना होता है ऐसे में 75 डिग्री के कोण पर गोला छोड़ना चाहिए 90 डिग्री का गोला तो खुद छोड़ने वाले के सिर पर गिरेगा जबकि 45 डिग्री पर भीड़ के ऊपर गिरता है ऐसे में 60 से 75 डिग्री के बीच कोई जनहानि नहीं होती है डीआईजी ने खुद दंगा नियंत्रण के लिए आंसू गैस के गोले छोड़कर सभी पुलिसकर्मियों को दिखाएं। 

बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

 

Post a Comment

Previous Post Next Post