File Photo
लखनऊ:उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पुलिस की एक टीम ने लखनऊ के महानगर इलाके में स्थित यूनिवर्सल अपार्टमेंट में अतीक अहमद के फ्लैट पर छापा मारा। माफिया डॉन के फ्लैट पर ताला लगा था। प्रयागराज में वारदात के बाद शूटरों के इसी अपार्टमेंट में रुकने की बात सामने आई थी। पुलिस ने इस दौरान पार्किंग में खड़ी अतीक की लैंड क्रूजर और मर्सिडीज गाड़ियां कब्जे में ले ली। प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या का मुख्य आरोपी असद अहमद बनाया गया है। असद पूर्व सांसद और गुजरात के साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद का बेटाहै। असद की तलाश में अतीक के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। इस क्रम में पुलिस उसके लखनऊ स्थित आवास पर पहुंची थी। यहां से लग्जरी गाड़ियों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। रविवार देर रात यह छापेमारी हुई थी। पुलिस अतीक अहमद और असद के परिचितों और मददगारों की कुंडली खंगाल रही है।
50 हजार का इनामी है असद
उमेश पाल मर्डर केस में असद पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। प्रयागराज पुलिस की ओर से इस इनाम की घोषणा की गई है। दरअसल, पिछले शुक्रवार यानी 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज स्थित सुलेम सराय इलाके में बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड की जांच के क्रम में दर्जन भर से अधिक सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे हैं। कई फुटेज में फूलपुर से पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद के बेटे असद की तस्वीर सामने आई।
Uttar Pradesh | Prayagraj police & STF personnel raided the residential premises of gangster Atiq Ahmed Ansari in Universal apartments, Lucknow. Two cars have been seized & flat has been sealed. pic.twitter.com/eDoU2rIBCP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 1, 2023
पुलिस ने दर्ज किया है केस
उमेश पाल मर्डर केस को लेकर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठे हैं। इस मामले में उमेश की पत्नी की ओर से अतीक अहमद, उसके बेटे असद, भाई, पत्नी समेत अन्य लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस और एसटीएफ इस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से अतीक अहमद का बेटा असद फरार चल रहा है। उसकी तलाश में प्रयागराज, मिर्जापुर और सोनभद्र में लगातार दबिश दी जा रही है।
लखनऊ में होने का अंदेशा
उमेश पाल हत्याकांड के दो दिन बाद यानी 26 फरवरी को असद का लोकेशन लखनऊ में ट्रेस किया गया। इसके बाद पुलिस ने अतीक अहमद के ठिकाने पर दबिश दी। प्रयागराज कमिश्नरेट और एसटीएफ की टीम ने महानगर स्थित यूनिवर्सल अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 202 को खंगाला। यह अतीक अहमद का ठिकाना है। पुलिस को वहां कुछ कर्मचारी मिले। उनसे पूछताछ की गई। इसके बाद अतीक के परिवार के नाम पर रजिस्टर्ड मसिडीज और लैंड क्रूजर एसयूवी को जब्त कर लिया गया।
अतीक अहमद के लखनऊ में कई मददगारों की जानकारी सामने आ रही है। अंदेशा यह भी जताया जा रहा है कि असद इनकी मदद से कहीं छुपा हो सकता है। ऐसे में पुलिस उन मददगारों की सूची तैयारी कर रही है। असद के संभावित ठिकानों तक पहुंचने के लिए बड़े पैमाने पर छापेमारी की योजना बनाई गई है।
إرسال تعليق