हरदोई -ब्लॉक कोथावा के महमूदपर ग्राम पंचायत में एचसीएल फाउंडेशन की सहयोगी संस्था पंख सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजन किया गया। जिसमें क्लस्टर कोऑर्डिनेटर अवलोक श्रीवास्तव जी के द्वारा ग्राम वासियो व समूह की महिलाओ को पंख सोसायटी के क्लीन विलेज़ प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत बताया गया तथा ग्राम वासियो से सफाई में सहयोग व सुझाव मांगे गए। जिस पर ग्राम वासियो ने खुशी वक्त की व सहयोग करने के लिए उत्साहित दिखे।
इस मीटिंग में प्रधान तेजपाल जी ग्राम वासी सूरज, करन, मनोज आदि व एकता समूह,संत कबीर दास समूह रेनू, चंद्र कली, माया लल्ली, रामवती आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट - सौरभ श्रीवास्तव
إرسال تعليق