बरेली: पोषक अनाज की उपयोगिता के बारे में एनसीसी कैडेटों को किया जागरूक

 


खबर जनपद बरेली से पोषक अनाज की उपयोगिता के बारे में एनसीसी कैडेटों को किया जागरूक 


आपको बताते चलें कि बरेली की 21 वीं वाहिनी एनसीसी द्वारा बरेली कॉलेज के फुटबॉल मैदान में आयोजित किए गए। कार्यक्रम में मिलेट अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के तहत मुख्य अतिथि जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी ने एनसीसी कैडेटों को  मिलेट (पोषक अनाज) के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में बरेली कॉलेज बरेली, एनएमएसएन दास कॉलेज बदायूं एवं राजेंद्र प्रसाद महाविद्यालय मीरगंज के करीब 150 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया। 


जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी ने एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2023 अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है । मिलेट (पोषक अनाज) हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ भूमि और पर्यावरण के लिए भी अत्यंत लाभदायक है वेदों में भी  (मिलेट) श्री अन्न का उल्लेख मिलता है 
उन्होंने बताया कि मिलेट (पोषक अनाज) के उपयोग एवं लाभ के बारे में जन जागरण हेतु कृषि विभाग द्वारा विकास भवन परिसर में  एक मिलेट गैलरी बनाई गई है जिसे कैडेट्स एवं आमजन अवश्य देखें मिलेट (ज्वार बाजरा एवं रागी आदि) स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभदायक है इसी को देखते हुए सरकार विभिन्न जन जागरण कार्यक्रम करा रही है। 


21वीं वाहिनी के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल सुधांशु दीक्षित ने कहा कि एनसीसी कैडेट अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को  मिलेट के बारे में जागरूक करें  मिलेट पौष्टिक होने के साथ-साथ बजट में आने वाला अनाज है 
इस अवसर पर सूबेदार मेजर आनंद सिंह, डॉ अंचल अहेरी, कैप्टन एसके सिंह, सहायक एनसीसी अधिकारी डॉ पारुल जैन, सूबेदार शिवराम सिंह, सूबेदार सुनील कुमार सिंह एवं बीएचएम शंभू कुमार आदि उपस्थित रहे।     

बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post