खबर जनपद बरेली से डीआईजी और एडीजी ने बांटे नियुक्ति पत्र, खिल उठे चेहरे
आपको बताते चलें रविवार को बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक पीसी मीणा एवं आईजी डॉ राकेश कुमार और डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया ने दरोगा बनने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा कर बहुत बहुत शुभकामनाएं दी। इस दौरान युवती भी साड़ी पहनकर नियुक्ति पत्र लेने पहुंची कार्यक्रम में एडीजी पीसी मीणा ने कहा कि आपके लिए आज सौभाग्य का दिन है पुलिस में वर्दी पहनने की चाहत थी जिसके लिए आपने मेहनत कर सफलता पाई आज चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दे रही है।
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में 24 घंटे काम करना पड़ता है इसीलिए सबसे ज्यादा अलर्ट रहना पड़ता है विभाग में लंबे समय से छवि बननी होती है लेकिन ऐसा कोई काम ना करें जिससे आपकी या आपके विभाग की और परिवार की छवि धूमिल हो बरेली पुलिस बरेली में यूपी पुलिस में चयन एस इपेक्टर नागरिक पुलिस प्लाटून कमांडर पीएसी एवं द्वितीय अग्निशमन अधिकारी को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए इन पदों पर सीधी भर्ती 2020 21 के तहत चयनित अभ्यर्थियों को शासन के निर्देश अनुसार नियुक्ति पत्र वितरण किए जाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बरेली से उपनिरीक्षक सिविल पुलिस के पद पर 70 पुरुषों का 23 महिलाओं को,बदायूं से 25 पुरुष 4 महिलाओं को, शाहजहांपुर में 20 पुरुष 5 महिलाओं को, पीलीभीत में 28 पुरुष 6 महिलाओं को व प्लाटून कमांडर पीएसी के पद पर जनपद बरेली से 2 पुरुष, शाहजहांपुर से 3 पुरुष, बदायूं से 1 पुरुष, पीलीभीत से 1 पुरुष एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पद पर बरेली में 1 पुरुष का चयन हुआ है डीआईजी अखिलेश चौरसिया ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज पुलिस में बदलाव आ गया है यह पुराने समय की पुलिस नहीं है अब साइबर क्राइम पर भी फोकस है आज अपराध में भी कमी आई है लेकिन आर्थिक और साइबर अपराध में परिवर्तन हुआ है आज पुलिस को हर फील्ड में दक्ष होने की जरूरत है इसीलिए जिन भी शाखाओं में मौका मिले वहां बेहतर काम करें इस मौके पर एसपी सिटी राहुल भाटी, एडिशनल एसपी चंद्रकांत मीना, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह, एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल, सीओ श्वेता यादव, आर आई नरोत्तम सिंह आदि मौजूद रहे।
बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
Post a Comment