चित्रकूट: बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी को गुपचुप तरीके से जेल में मिलाने के आरोप में चित्रकूट जेल की डिप्टी जेलर चंद्रकला को गिरफ्तार कर लिया गया है. डिप्टी जेलर चंद्रकला पर आरोप है कि उन्होंने चित्रकूट की जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी निखत बानो की गुपचुप मुलाकात कराने में अहम भूमिका निभाई है. चंद्रकला का नाम शुरुआती दौर में सामने नहीं आया था. जब इस मामले में एसआईटी ने सबूत इकट्ठा करने शुरू किए तो उनकी मुख्य भूमिका निकल कर सामने आई. चंद्रकला को चित्रकूट की ही जेल से गिरफ्तार कर उन्हें लखनऊ भेजा गया है. लखनऊ में चंद्रकला को एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया गया.
इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए एसपी बृंदा शुक्ला ने बताया कि 10 फरवरी को निखत बानो को जिला कारागार में अब्बास अंसारी के साथ गुपचुप मुलाकात करते हुए पकड़ा गया था. निखत ने जेल प्रशासन से किसी तरह की कोई परमीशन नहीं ली हुई थी. इस मामले में विधायक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही कार ड्राइवर की भी गिरफ्तारी हुई थी.
वहीं, इस पूरे मामले पर उत्तर प्रदेश पुलिस की 18 टीमें जांच में जुटी हुईं हैं. इस मामले में जो भी आरोपी हैं. उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. पुलिस अधिकारी बृंदा ने बताया कि पत्नी निकहत और ड्राइवर के अलावा कैंटीन ठेकेदार नवनीत सचान को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.
जेल अधिकारियों को भी लिया गया था हिरासत में
पुलिस ने निखत बानो को उसके पति अब्बास अंसारी की बैरक में बेरोकटोक जाने देने के आरोप में चित्रकूट के जेल अधीक्षक अशोक सागर और अन्य जेल अधिकारियों को भी हिरासत में लिया था. सिविल में डीएम और एसपी चित्रकूट की छापेमारी के दौरान उसे आपत्तिजनक सामान के साथ दबोचा गया था.
पुलिस ने सादी वर्दी में शुरू किया था औचक निरीक्षण
इस मामले पर प्रयागराज जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, भानु भास्कर ने कहा, “पिछले कुछ दिनों से हमें अब्बास की पत्नी के चित्रकूट जेल के अंदर जाने और उनसे घंटों और बिना किसी रोक-टोक के मिलने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला सिविल वर्दी में जेल परिसर पहुंचे और निरीक्षण शुरू किया था.
إرسال تعليق