बरेली: एक और शातिर बदमाश तमंचे के साथ गिरफ्तार, भेजा जेल

 


खबर जनपद बरेली से एक और शातिर बदमाश तमंचे के साथ गिरफ्तार, भेजा जेल 


आपको बताते चलें कि उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के दिशा निर्देश व पुलिस अधीक्षक नगर व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय महोदय के कुशल नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक बिथरी चैनपुर ने चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम के कुशल नेतृत्व में दोहरा रोड के पूर्वी गोटिया के सामने से रामबेली कॉलोनी की तरफ से जा रहे एक अभियुक्त को सामने से आता देख पुलिस टीम ने रोकने की कोशिश की तो शातिर ना ही रुका और वहां से भागने लगा. 


 तत्पश्चात पुलिस टीम ने दौड़कर घेर कर बिजली के तीसरे खम्बे से दाहिनी तरफ खाली पड़ी जगह 12:25 पकड़ पकड़ लिया एवं पकड़े गए व्यक्ति से इस तरह पुलिस को देखकर भागने का कारण पूछा तो उसने अपनी गलती मानते हुए कोई जवाब नहीं दिया और तलाशी लेने पर, एवं नाम पता पूछने पर बताया कि अर्जुन पुत्र सोमपाल निवासी रामनगर कॉलोनी बरेली बिथरी चैनपुर का बताया अर्जुन की जामा तलाशी से एक आदद तमंचा 12 बोर 2 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुए। पुलिस टीम में उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह कांस्टेबल मोहित कुमार, होमगार्ड कृष्ण पाल सिंह ने अपनी होशियारी का परिचय देते हुए शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर बिथरी चैनपुर थाने ले गए जहां मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने का कार्य किया।  


बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट




Post a Comment

أحدث أقدم