बिजुआ खीरी- (नागेंद्र प्रताप शुक्ल ) औषधि निरीक्षक सुनील रावत ने पड़रिया तुला में विभिन्न मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया. इस दौरान स्टोरों में रखी एक्सपायरी दवाओं की गहनता से जांच की गई. हालांकि, किसी भी मेडिकल स्टर में एक्सपायरी डेट की दवा नहीं मिली। दरअसल, पडरिया तुला में औषधि निरीक्षक सुनील रावत ने विभिन्न दवा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कई मेडिकल स्टोर में दवाओं की गहनता से जांच की. साथ ही दवाओं की खरीद-बिक्री पत्रावलियां भी खंगाले. उन्होंने बताया कि एक मेडिकल स्टोर में मानकों की कुछ अनदेखी पाई गई। जिसे एक हफ्ते में सुधार करने का समय दिया गया है। ड्रग्स इंस्पेक्टर सुनील रावत ने कई मेडिकल स्टोरों से दवाई के नमूने भी लिए है। नमूने की जांच के बाद अगर कुछ भी गलत निकला तो कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा यह छापेमारी नारकोटिक दवाइयों की रोकथाम के लिए की गई है। गलत तरीके से जो नारकोटिक दवाइया बेचेंगे उनपर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
إرسال تعليق