लखनऊ. होली के मौके पर यूपी को 115 नई बसों की सौगात मिली है. सीएम योगी ने अपने आवास से शनिवार को बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इनमें से 76 राजधानी बसें हैं. ये प्रदेश के 75 जिलों से लखनऊ के लिए चलेंगी. इसके अलावा 39 साधारण बसें हैं.
बस की खूबी की बात करें तो राजधानी बसें हाईटेक सुविधाओं से लैस हैं. बस में पैनिक बटन, CCTV कैमरे जैसी सुविधाएं हैं. पैनिक बटन का फायदा ये होगा कि बस में यात्रा के दौरान पीड़ित को 8 मिनट के अंदर पुलिस सहायता मिलेगी. वहीं बस के टिकट की बुकिंह रोडवेज की वेबसाइट से की जा सकती है.
बसों की टाइमिंग और किराया
राजधानी बसें सुबह 9.30 बजे तक लखनऊ पहुंच जाएगी. वहीं, शाम को वापस अपने जिलों के लिए लखनऊ से रवाना होगी. वहीं राजधानी बस का किराया साधारण बस के मुकाबले 13 पैसे प्रति किलोमीटर ज्यादा होगा. बता दें कि सरकार आने वाले समय में गांवों को भी इस सुविधा से जोड़ने की सोच रही है. इसमें छोटे गांव में 30 सीटर बसें चलेंगी.
ऐप से पाएं जानकारी
बसों के लिए ऐप भी है. इसमें आप अपने फीडबैक में कंडक्टर का व्यवहार, ड्राइवर सही से बस को ड्राइव कर रहा था या नहीं, ऐसे ही दस बिंदुओं पर यात्री अपने फीडबैक दे सकते हैं. इसके अलावा आप कुछ सुझाव देना चाहें तो भी दे सकते हैं.
إرسال تعليق