लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बिलजी कर्मियों की हड़ताल से आमजन परेशान हो रहे हैं. शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में कई घंटों का पावर कट देखने को मिला. इस बीच, यूपी सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के घर पर शनिवार शाम बिजली संगठन के नेता बैठक के लिए पहुंचे. हड़ताल खत्म करने को लेकर यह बैठक हुई. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश के लोगों को बिजली के निदान से राहत मिल सकती है. वहीं, शनिवार को यूपी सरकार ने बिजली विभाग में संविदा में काम करने वाले 1332 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है.
मंत्री एके शर्मा ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनियों से कहा कि इन जगहों पर कल (रविवार) तक दूसरे कर्मचारियों को रखा जाए. साथ ही उन्होंने बताया कि विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के 22 नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कराया जा रहा है. इन सभी के खिलाफ ESMA (आवश्यक सेवा संरक्षण कानून) और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी.
ऊर्जा मंत्री ने दी ये चेतावनी
शनिवार को मंत्री ने एक बार फिर चेतावनी देते हुए कहा, “1332 कर्मचारियों को काम से निकाल दिया गया है. संविदा पर काम करने वाले सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि चार घंटे के अंदर (शाम 6 बजे तक) काम पर वापस आ जाओ नहीं तो आज (शनिवार) रात ही बाहर कर दिया जाएगा.” बिजली कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर यूपी सकार बेहद शख्त दिख रही है.
राज्य के कई हिस्सों में रहा पावर कट
बता दें कि बिजली विभाग के कर्मचारियों के संघ और विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले लगभग 1 लाख कर्मचारी हड़ताल में शामिल हुए. हड़ताल पर गए कर्मचारियों ने पूरे प्रदेशभर में प्रदर्शन किया. बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से राज्य में इसकी आपूर्ति पर असर पड़ा हुआ है. शनिवार को को राज्य के बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के चलते कानपुर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित हुई.
Post a Comment