लखनऊ: बीएसपी सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी 26 मार्च को दिल्ली में होने जा रही है.आकाश की शादी बीएसपी के पूर्व राज्य सभा सांसद अशोक सिद्धार्थ की डॉक्टर बेटी प्रिया से हो रही है. खास बात ये है कि भतीजे आकाश की शादी में मायावती ने अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन को भी न्योता दिया है. मायावती ने शाइस्ता को भी शादी का कार्ड भिजवाया है.
प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल शूट आउट केस की आरोपी और गुजरात जेल में बंद पूर्व सासंद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता के लिए कार्ड भेज कर मायावती एक राजनैतिक मैसेज देना चाह रही है. मायावती ये मैसेज देना चाह रही हैं कि बीएसपी मुसलमानों के साथ है.शाइस्ता तो फरार हैं ऐसे में कार्ड पहुंचेगा कैसे ? मुद्दा ये नहीं, मुद्दा अगला लोकसभा चुनाव है. जहां मायावती दलित और मुस्लिम वोट बटोरने की जुगाड़ में हैं.इसीलिए उन्होंने भतीजे आकाश आनंद की शादी का न्योता फरार शाइस्ता को भिजवाया है.
शाइस्ता को मायावती के भतीजे की शादी का कार्ड
शाइस्ता परवीन का कार्ड प्रयागराज के पार्टी पदाधिकारियों के पास पहुंचा है.मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी 26 मार्च को गुड़गांव में होगी.शादी में सात हज़ार से ज़्यादा मेहमानों को बुलाया गया है.मायावती ने जो लिस्ट तैयार की है उसमें प्रयागराज मंडल से 49 लोगों के नाम हैं. जिसमें पार्टी के बड़े पदाधिकारी, पुराने और करीबी नेता, बामसेफ के सदस्य और कुछ अन्य लोग शामिल हैं.49 लोगों की लिस्ट में उमेश पाल शूट आउट केस में नामजद शाइस्ता परवीन का भी नाम है.
कई पूर्व सांसदों व विधायकों का नाम भी इस लिस्ट में नहीं हैं. 24 फरवरी को उमेश पाल शूट आउट केस में नामजद होने के बाद से शाइस्ता परवीन फरार हैं.प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर पचीस हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. नामजद और फरार होने के बावजूद शाइस्ता परवीन को मायावती द्वारा भतीजे की शादी का कार्ड भिजवाना कई सवाल खड़े करता है.नामों की यह सूची उमेश पाल शूटआउट केस के दो हफ्ते से ज़्यादा का वक़्त बीतने के बाद तैयार कराई गई है.
अतीक की फरार पत्नी को शादी में क्यों बुलाया?
सूत्रों के मुताबिक मायावती इसी हफ्ते जब तीन दिनों के लिए लखनऊ आई थीं तो यहीं उन्होंने मंडल के आधार पर कार्ड बांटने की लिस्ट तैयार कराई.यहां कई लोगों को कार्ड पहुंचा भी दिए गए हैं.अतीक की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन को शादी का कार्ड भिजवाए जाने से बीएसपी के पदाधिकारी भी हैरान हैं. उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि जिस घर में शाइस्ता परवीन रहती थीं, उस पर बुलडोज़र चल चुका है.
शाइस्ता समेत परिवार के सभी लोग या तो फरार हैं या कस्टडी में हैं.सूत्रों के मुताबिक मुस्लिम कार्ड खेलने के लिए मायावती ने शाइस्ता परवीन को शादी का कार्ड भिजवाया है.उन्हें पता है कि शाइस्ता पुलिस से भागती फिर रही हैं और वह शादी समारोह में नहीं आ सकतीं.इसके बावजूद कार्ड भिजवाया जाना सिर्फ सियासी संदेश देने के लिए है.शाइस्ता परवीन 5 जनवरी को बीएसपी में शामिल हुई थी और उसी दिन उन्हें मेयर उम्मीदवार बनाया गया था.
Post a Comment