200 रुपये के लिए लड़ रहे शराबी भाइयों को छुड़ाने पहुंची माँ की धक्का लगकर गिरने से हुई मौत


खबर जनपद बरेली से भरे त्यौहार में शराब पीकर लडे दो भाई, 200 रुपए को लेकर हुए विवाद,बेटे को बचाने पहुंची मां की गिरने से हुई मौत

आपको बताते चलें कि बरेली के कस्बा फरीदपुर के मोहल्ला परा साईं बाबा के आगे शिव मंदिर के पास रहने वाले एक युवक का उसके ही मोहल्ले के एक युवक से शराब के नशे में ₹200 के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। बातों बातों में बातें इतनी बढ़ गई की आपस में मारपीट करने लगे मारपीट होती देख अपने बेटे को बचाने पहुंची उसकी वृद्ध मां की धक्का-मुक्की मारपीट के चलते अचानक गिर जाने से बेहोश हो गई। 

 परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया मृतिका के पति ने आरोपियों के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर दे कर मुकदमा दर्ज कराया है। सोमवार को नगर के मोहल्ला परा साईं बाबा रोड पर रहने वाले सर्वेश पुत्र मेवाराम उम्र लगभग 45 वर्ष का समय दोपहर लगभग 2:00 बजे मोहल्ले के ही राजेश पुत्र चेतराम के साथ रुपए के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया था और मारपीट होने लगी थी तभी राजेश ने सर्वेश की अपने मुंह से नाक काट ली। 

मृतक मुन्नी देवी का फाइल फोटो



 झगड़ा होते देख सर्वेश का भाई दुर्गेश उसे बचाने पहुंच गया तभी उसी समय राजेश के भाई सत्यपाल व संजू भी आ गए इन्होंने दोनों लड़कों के साथ मारपीट शुरू कर दी उसी समय लड़कों को बचाने उनकी वृद्ध मां मुन्नी देवी पहुंची तो बचाते समय धक्का-मुक्की व मारपीट में वह गिर गई और बेहोश हो गई जिन्हें लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना जैसे ही थाना पुलिस को मिली तत्काल कोतवाली प्रभारी दयाशंकर पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और घटना की जांच पड़ताल की पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया मृतक महिला के 4 पुत्र व चार पुत्रियां हैं जिनमें चारों पुत्रियों की शादी हो चुकी है महिला की अचानक हुई मौत से होली की खुशियां मातम में बदल गई।

 बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट


 

Post a Comment

أحدث أقدم