प्रशासन के नाक के नीचे बड़ी घटना, हूटर का हनक बेअसर, 25 कुंतल सरिया ले उड़े चोर
शहाबगंज/चंदौली - क्षेत्र के करनौल चौराहे के पास स्थित अर्सी सीमेंट एजेंसी की दुकान से चोरों ने बीती रात 25 कुंतल सरिया ले उड़े।घटना की जानकारी दुकानदार को उस वक्त हुई,जब वह सोमवार की सुबह लगभग 08 बजे दुकान खोलने पहुंचा।चोरों का हौशला इतना बुलन्द था कि दुकान के बाहर लगे सीसी कैमरे की दिशा को भी बदल दिया।चोरों ने डंडे से सीसी कैमरे को ऊपर कर दिया था। दुकानदार ने इसकी सूचना डायल 112 को दी तथा लिखित सूचना भी थाने में दिया।सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी।
करनौल चौराहे के पास बड़गावां निवासी तनवीर अहमद की अर्शी सीमेंट एजेंसी नाम से दूकान है प्रतिदिन की तरह रविवार को देरशाम सात बजे के करीब तनवीर अहमद दुक्सान बन्द कर घर चला गया।सोमवार की सुबह लगभग 08 बजे अपनी दुकान पर पहुंचे,तो वहां का नजारा देखकर, उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि दुकान के सामने रखी गई लगभग 25 कुन्तल छड़ मौके से गायब है।तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया।चोर दुकान के सामने लगे सीसी कैमरे को ऊपर कर दिए थे तथा आने चेहरे को ढके हुए थे।मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया।
इसके साथ ही उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ भी किया।घटना से व्यापारियों में दहशत व्याप्त है।व्यापारियों ने कहा कि जल्द ही चोरी का खुलासा नहीं होता है तो व्यापारी आंदोलन को बाध्य होंगे।
थाना अध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि चोरी की घटना का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है। चोरी की घटना का शीघ्र खुलाशा कर दिया जायेगा।
रिपोर्ट - रतनेश यादव चंदौली
إرسال تعليق