Raushan DesignShroff TemplatesMafiaXDesign

जनपद लखीमपुर खीरी में ऐप्जा का लगातार हो रहा विस्तार, 26 मार्च को जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर जिला व तहसील कार्यकारिणी की होगी घोषणा

 



गोला गोकर्णनाथ (खीरी)-ऐप्जा (ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट) एसोसिएशन के चीफ कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश अनुराग एम सारथी के नेतृत्व में कस्बा अलीगंज, मूड़ा सवारान, बिजुआ, भीरा, कुकुरा, बांकेगंज व संसारपुर आदि क्षेत्र के तमाम पत्रकारों को ऐप्जा परिवार से जोड़ते हुए संगठन का विस्तार किया गया। इस मौके पर अनुराग सारथी ने वार्ता के दौरान पत्रकारों के हितों के लिए संघर्षरत ऐप्जा संगठन  के विषय में बताते हुए  पत्रकारों की एकजुटता पर बल दिया और जनपद लखीमपुर-खीरी में संगठन विस्तार हेतु व्यापक विचार विमर्श किया। इस दौरान ऐप्जा संगठन के एक साथी के मामले में भीरा थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

 श्री सारथी ने बताया कि पूरे जिले में नगर, तहसील व ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को संगठन से जोड़ते हुए जनपद लखीमपुर खीरी में संगठन को विशाल रूप देने हेतु जनसम्पर्क कार्य जारी है। आगामी 26 मार्च को जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर जिला कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। इसके उपरांत आगामी 24 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह चेयरमैन ऐप्जा रविंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा।

 इस मौके पर जिला महामंत्री ऐप्जा संदीप शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार डीपी आर्य, जिला प्रभारी सैय्यद मुशीर, वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्रा, मोहन शर्मा व आदित्य मिश्र सहित तमाम स्थानीय पत्रकार साथी मौजूद रहे।

रिपोर्ट - नागेंद्र प्रताप शुक्ल 

Post a Comment

Previous Post Next Post