बिजुआ (खीरी ) जनपद लखीमपुर खीरी के ब्लॉक बिजुआ क्षेत्र में सर्वशिक्षा अभियान की उड़ाई जा रही जमकर धज्जियां। प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर कलां में मात्र शिक्षामित्र समय पर विद्यालय में उपस्थित मिले।जबकि स्कूल में कुल पांच अध्यापको का स्टाफ है। बिजुआ ब्लाक के बेसिक महकमे की हालात सुधरने का नाम नही ले रही है।जहाँ एक तरफ बेसिक महानिदेशक विजय किरण आनंद द्वारा सख्त निर्देश सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी व खण्डशिक्षा अधिकारी को जारी किए जा रहे है।
लेकिन उसका असर बिजुआ ब्लाक में देखने को नही मिल रहा है।ब्रहस्पतिवार को प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर कलाँ में 9.40 मिनट पर शिक्षामित्र सतेंद्र कुमार भरद्वाज बच्चो को पढ़ाते मिले, जबकि प्रधानाचार्य समेत अन्य सहायक अध्यापक नदारद मिले। जब बच्चो से स्कूल के अध्यापको के बारे में पूछा गया तो बच्चों ने बताया यहाँ कुल पांच अध्यापकों का स्टॉफ़ है । बाकी स्टाफ आता होगा।
प्रधानाचार्य निशा पाल सहायक अध्यापक अरविन्द कुमार ,नीरज कुमार लखीमपुर से आते है। वही जब स्कूल की व्यवस्था पर ग्रामीणों से जानना चाहा तो बताया। प्रतिदिन लेट आते है अध्यापक कोई भी अधिकारी ध्यान नही देता है। इस सम्बंध में जब बीएसए खीरी से वार्ता की गई। तो उन्होंने बताया कि जाच कर कार्यवाही की जायेगी। अब देखना है स्कूल में अध्यापक आगे से समय पर आएंगे या फिर यू ही सब कागजो पर बड़ी बड़ी बातों के साथ चलता रहेगा।
रिपोर्ट - नागेंद्र प्रताप शुक्ल
Post a Comment