हरदोई पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर 3778 लीटर अवैध शराब, 58 भट्टी व 202 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में लहन नष्ट किया


 हरदोई - पुलिस ने अभियान चलाकर 24 घंटे में 202 लोगों को अवैध शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से 3778 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। अभियान में पुलिस ने शराब बनाने की 58 भट्ठियां नष्ट कराई हैं।




अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि होली के त्योहार पर एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देशन में सभी थाना-कोतवाली में अभियान चलाया। अभियान में अवैध शराब बनाते हुए 202 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 3778 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है।

अभियान में पुलिस ने शराब बनाने की 58 भट्ठियां भी पकड़ी हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीन लाख लीटर लहन नष्ट कराया है। अभियान में की गई कार्रवाई से शराब कारोबारियों में खलबली है। 24 घंटे के अभियान में बड़ी मात्रा में शराब की बरामदगी ने अवैध कारोबार की पोल खोल दी है।


सीओ सिटी की निगरानी में कोतवाली शहर, कोतवाली देहात, सुरसा पुलिस ने कार्रवाई की है। सीओ बिलग्राम की निगरानी में सांडी, कोतवाली बिलग्राम, मल्लावां और माधौगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वहीं सीओ संडीला की निगरानी में अतरौली, कोतवाली संडीला और कासिमपुर पुलिस ने कार्रवाई की है। साथ ही सीओ बघौली की निगरानी में कछौना और बघौली पुलिस ने कार्रवाई की है।


रिपोर्ट - विशेष संवाददाता 



Post a Comment

أحدث أقدم