मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत परिणय सूत्र में बंधे 39 जोड़े



पारम्परिक रीति-रिवाज से सम्पन्न हुई शादी     आकर्षक ढंग से सजाया गया था मण्डप     

          विवाह समारोह में पहुंचे विधायक व सीडीओ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने नव दम्पतियों को दिया आशीर्वाद व उपहार

शहाबगंज - मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय के परिसर में 39 जोड़ों का विवाह पारम्परिक रीति-रिवाज व मंत्रोच्चारण के साथ सोमवार को संपन्न हुआ।सामूहिक शादी समारोह में पहुंचे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह,विधायक कैलाश खरवार,सीडीओ सुरेन्द्र श्रीवास्तव,खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिंह,थाना प्रभारी राजेश कुमार ने नवविवाहित जोड़ों को खुशहाल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद व उपहार दिया और नव दाम्पत्य जीवन की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र श्रीवास्तव ने नव विवाहित जोड़ों से अपील की कि वे परिवार से मिले संस्कार को अपने जीवन एवं समाज में प्रस्तुत कर एक मिसाल पेश करें तथा माता-पिता,सास, ससुर का सम्मान करें।विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब तबके के वर-वधू को लाभान्वित कर  उपहार दिया है।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहा कि प्रदेश के गरीब व्यक्ति जो आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे है और उनकी बेटी की शादी के लिए दूसरों के सामने हाथ फैलाना पड़ता है ऐसे गरीब व्यक्ति हो अब दूसरे के सामने हाथ फैलाने की जरुरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवार में जीवन यापन करने वाले वर-वधु की शादी करायी जा रही है जिसका पूरा लाभ उन्हें प्राप्त हो रहा है।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने संकल्प लिया है कि प्रदेश में कोई ऐसा गरीब परिवार नहीं होगा जिसके परिवार के बेटा एवं बेटी की शादी आर्थिक तंगी की वहज से बाधित हो।उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत वर-वधु को शादी का प्रमाण भी दिया जा रहा है जो उनके जीवन के लिए हमेशा एक रक्षा कवज का कार्य करेगा।इस सम्बंध में बीडीओ दिनेश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में सरकार 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देती है। जिसमें से 35 हजार रुपये की राशि बेटी के बैंक खाते में ट्रांसफर होगी,10 हजार शादी के खर्चे के सामान के लिए और बाकी बचे 6 हजार रुपये बिजली-पानी और टेंट आदि की व्यवस्था के लिए खर्च होता है।

समारोह में वर-वधु पक्ष के लोगों को खाने की भी व्यवस्था की गई थी।खाने के लिए कृषि इकाई केंद्र के परिसर में स्टाल लगाया गया था।इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह, ब्लॉक प्रमुख गीता देवी,श्याम जी सिंह,बाबिल सिंह,मुन्ना भास्कर,प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिंह,एडीओ पंचायत अरविंद सिंह, एडीओ कोआपरेटिव धर्मेंद्र सिंह,प्रेम प्रकाश आर्य,अनिल पटेल, जैनेन्द्र कुमार राव,अनिल सिंह, अजय कुमार, राजेश सिंह उर्फ मुन्नू सिंह,दशरथ सोनकर,पवन प्रताप सिंह, गुड्डू मालवीय, सत्येन्द्र सिंह, निरंजन चौरसिया सहित आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट - रतनेश यादव 

Post a Comment

Previous Post Next Post