लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में हुए उमेश पाल हत्याकांड में फरार शूटरों की तलाश में पुलिस कई जगहों पर लगातार रेड कर रही है.इस दौरान प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें शूटरों की गिरफ्तारी के लिए उनके ऊपर घोषित इनाम को बढ़ा दिया गया है. जहां माफिया डॉन अतीक के बेटे असद पर 5 लाख का इनाम रखा गया है. इसके साथ ही असद समेत 5 आरोपियों पर 5-5 लाख का इनाम घोषित किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूबे के डीजीपी डॉ. डीएस चौहान ने इससे पहले पांचों आरोपियों पर 2.5-2.5 लाख का इनाम घोषित किया था. जिसमें फरार आरोपियों में असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम, और साबिर शामिल हैं. वहीं, पुलिस ने अब इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5-5 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. बता दें कि, पिछले दो दिन पहले सराय अकिल थाना पुलिस ने इसके भाई अब्दुल कादिर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
अतीक अहमद की फरार पत्नी पर 25 हजार का इनाम घोषित
वहीं, उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की छापेमारी तेज चल रही है. इस केस में माफिया डॉन अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी नामजद है. जो कि, घटना के बाद से फरार चल रही हैं. हालांकि, इस बीच प्रयागराज पुलिस ने उन पर 25 हजार रुपए का इनाम रखा है.
गौरतलब है कि, पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज में शामिल शूटर साबिर के साथ अतीक की पत्नी शाइस्ता भी दिखी है, जिसके बाद से ही पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर दबिश डालना तेजी से शुरु कर दिया है.
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, बीते 24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र में उमेश पाल और उनके 2 गनर को बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद सभी आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे. हालांकि, इस हत्याकांड की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसके बाद से यूपी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के जरिए अपराधियों की पहचान की थी.
इस हत्याकांड में मृतक उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने माफिया डॉन अतीक अहमद, अशरफ, शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटों, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम और 9 अन्य बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
Post a Comment