45 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी
बिजुआ खीरी - भीरा थाना अंतर्गत ग्राम बेलिहा टांडा में अज्ञात कारणों के वजह से 45 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने आखिर फांसी क्यों लगाई यह किसी को मालूम नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । ब्लॉक बिजुआ के भीरा थाना अंतर्गत ग्राम बेलिहा टांडा में जोगेंद्र सिंह पिता मदन लाल उम्र 45 वर्ष घर के पास पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों ने सुबह देखा तो युवक घर के सामने लगे पेड़ में रस्सी से फांसी के फंदे पर झूल रहा था। तभी परिजनों के ओर से पड़ोसियों और अन्य लोगों को जानकारी दी गई।
घटना की जानकारी लगते ही भीरा थाना प्रभारी मौके पर अपने दल बल के साथ पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर किस वजह से उस युवक ने फांसी लगाई है। भीरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
रिपोर्ट - नागेंद्र प्रताप शुक्ल
إرسال تعليق