धर्मस्थल से चप्पल चोरी के शक में, पीट-पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट, 4 मुकदमा दर्ज




 

खबर जनपद बरेली से धर्मस्थल से चप्पल चोरी के शक में, पीट-पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट,4 मुकदमा दर्ज 


आपको बताते चलें बरेली बहेड़ी के शाही थाना क्षेत्र में चप्पल चोरी के शक में एक मंदबुद्धि युवक की 4 लोगों ने जमकर पिटाई कर दी पिटाई में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया रात में युवक की अचानक तबियत बिगड़ी जिसमें उसकी मौत हो गई शाही पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ देर रात मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी दर्शन शाही थाना क्षेत्र के ग्राम बिहारीपुर निवासी भूपाल ने बताया कि उसका भाई कृष्णपाल मंदबुद्धि है और गांव के ही मंदिर में जाकर सुबह शाम साफ सफाई का काम करता था सोमवार को रोजाना की तरह कृष्णपाल मंदिर में सफाई करने गया आरोप है कि सफाई के दौरान किसी बच्चे की चप्पल गायब हो गई. 




 परिवार के लोगों ने मंदबुद्धि कृष्णपाल पर चप्पल का आरोप लगाने के पश्चात बुरी तरह से लाठी-डंडों से मारा-पीटा भाई भूपाल ने बताया कि मारपीट में कृष्णपाल को काफी गुम चोट आई और वह चुपचाप घर में आकर लेट गया रात में उसके कराहाने की आवाज आई तब परिवार के लोगों ने उठकर देखा परिजन कुछ समझ पाते इतने में कृष्णपाल ने दम तोड़ दिया फिलहाल पुलिस ने चार आरोपी रूपचंद, कुंती देवी, अजय और राजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी कृष्णपाल की मौत से उनकी मां कमला देवी को गहरा सदमा लगा है बताया जा रहा है कि कमला देवी के पति की काफी समय पहले मौत हो चुकी है परिवार की हालत काफी कमजोर बताई जा रही है।  

बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट


Post a Comment

Previous Post Next Post