खबर जनपद बरेली से 6 महीने से नहीं मिला मानदेय विभिन्न रोगों की प्रोत्साहन राशि का भी नहीं हुआ भुगतान,आशा संगिनीयों ने सौंपा ज्ञापन
आपको बताते चलें जनपद बरेली के कस्बा फरीदपुर में आशा एवं संगिनीओं ने बताया कि मानदेय, प्रोत्साहन राशि ना मिलने पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को 12 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा और कहा कि कि आशा संगिनी पिछले 6 महीने से मानदेय ना मिलने से भुखमरी का शिकार हो रही है सरकार द्वारा घोषित आशा को 6700 राशि व संगिनी को 11000 प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
अग्रसारित करने में रिश्वत भी ली जाती है बरसों से दस्त ,कुष्ठ रोगी, टीवी, खसरा, रूबेला ,फाइलेरिया ,आयुष्मान कार्ड बनाने जैसे कार्यों की प्रोत्साहन राशि आज तक भुगतान नहीं की गई है राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2019 में घोषित ₹750 किसकी जेब में चले गए यह भी जानकारी नहीं है आशा संगिनीयों ने ज्ञापन में विभिन्न गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अन्य कार्य में प्रोत्साहन राशि भुगतान कराने की गारंटी देने की मांग की आशाओं ने कहा स्वास्थ्य कर्मियों के रूप में श्रम सम्मेलन की सिफारिश के अनुरूप 21000 न्यूनतम वेतन की गारंटी भविष्य निधि का सदस्य बनाया जाए सेवा के दौरान दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाली आशा संगिनीयों के आश्रितों को 20 लाख मुआवजा मिलना चाहिए इसके अलावा घायलों को संपूर्ण सरकारी इलाज कराया जाए यौन हिंसा रोकने के लिए सख्त कदम उठाया जाए।
सभी आशाओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरीदपुर अधीक्षक डॉ अनुराग गौतम को ज्ञापन देते हुए अपनी समस्या के समाधान के लिए राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।
बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
Post a Comment