पथराव और फायरिंग में 5 घायल, ईदगाह की जमीन पर कब्जे के लिए दो पक्षों में खूनी संघर्ष



उन्नाव: ईदगाह के निर्माण में जमीन बढ़ाने को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडों से जमकर मारपीट हो गई. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है. मारपीट और पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मारपीट में दोनो पक्षों से पांच लोग घायल हुए है. पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. जिसमें एक पक्ष के दो व्यक्तियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं एक पक्ष के लोगो ने लेखपाल पर एक तरफा जमीन नापने के आरोप लगाया है.

उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मऊ निवासी ईदगाह कमेटी सदर बदरुद्दीन ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह सोमवार को ईदगाह का विस्तार करवा रहा था, तभी गांव के एक दर्जन से अधिक दबंग मौके पहुंचकर मारपीट करने लगे. बचाने पहुंचे ताहिर अली और जुबेर को भी दबंगों ने मारना पीटना शुरू कर दिया.जिसमें बदरुद्दीन और जुबेर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.वही दूसरे पक्ष के सोहिल अली ने तहरीर देकर बताया है कि करीब एक दर्जन लोग उसके घर में घुसकर मारपीट करने लगे. बचाने दौड़ी पत्नी के साथ भी हमलावरों ने छेड़छाड़ की.

1962 में गांव के प्रधान और नादिर अली ने दी थी जमीन

ग्रामीणों ने बताया कि सन् 1962 में चकबंदी के दौरान कटौती की जमीन में से तत्कालीन प्रधान व बदरुद्दीन के बाबा हाजी नादिर अली ने मंदिर, चरागाह, खलिहान व ईदगाह के लिए जमीन आवंटित की थी. झगड़े की पृष्ठभूमि में कोई जमीनी विवाद नहीं है.ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी सोहिल के पिता अब्दुल रज्जाक पूर्व में ईदगाह कमेटी के सदर थे. उन्होंने ही सर्वसम्मति से बदरुद्दीन को ईदगाह कमेटी का सदर नियुक्त किया था. लेकिन विपक्षी बदरुद्दीन को ईदगाह का सदर मानने के लिए तैयार नहीं है. कमेटी सदर के विवाद को लेकर गांव में अभी भी तनाव बना हुआ है. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों पक्षो से दो दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है.


Post a Comment

أحدث أقدم