उमेश हत्याकांड: आरोपी अशरफ का जेल में पनप रहा साम्राज्य, दो अधिकारी समेत 5 सस्पेंडबरेली जेल में आरोपियों को वीआईपी सुविधा देने के मामले में डीजी जेल ने बड़ी कार्रवाई की है.
बरेली: यूपी के प्रयागराज जिले में हुए उमेश पाल हत्याकांड में बरेली जेल में बंद अशरफ से सांठगांठ के मामले में डीजी जेल आनंद कुमार ने बड़ी कार्यवाही की है. यहां जिला जेल में अशरफ से मुलाकात कराने के मामले में 5 जेल पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए है. जिसमें डिप्टी जेलर दुर्गेश प्रताप सिंह, जेलर राजीव मिश्रा समेत 3 जेल वार्डन निलंबित कर दिए हैं. बता दें कि, एसआईटी ने जेल वार्डर समेत दो लोगों को जेल भेजने की कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि अशरफ जेल में अपना साम्राज्य बड़ा रहा था.
दरअसल,उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी बाहुबली अतीक अहमद और उसका भाई पूर्व विधायक अशरफ बरेली जिला जेल में 2 साल से बंद है. जेल में बंद अशरफ की मदद करने वालों को बरेली पुलिस ने पहले ही कई लोगों को जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड की पूरी साजिश बरेली की जिला जेल में रची गई थी. जहां बीते 11 फरवरी को बरेली की जिला जेल में अशरफ से मिलने के लिए 9 लोग आए थे. उन्होंने पूरी हत्या की प्लानिंग की थी.
बरेली जिला जेल के 5 कर्मचारी सस्पेंड
वहीं, जिला जेल से सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं, जिसमें 9 लोग अशरफ से मिलने आए थे. हालांकि, जिला जेल से कुछ सीसीटीवी फुटेज भी गायब हैं. यह भी बताया जा रहा है कि जिला जेल में अशरफ की मदद के लिए जिला प्रशासन ने भी खूब मदद की थी जिला प्रशासन ने तरफ से मुलाकात के लिए एक आधार कार्ड पर कई कई लोगों को मिलवाया था जिसमें डीजी जेल आनंद कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है.
कार्रवाई करते हुए जिला जेल में अशरफ से मुलाकात कराने के मामले में 5 जेल पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं. जिसमें डिप्टी जेलर दुर्गेश जेलर राजीव मिश्रा समेत 3 जेल वार्डन निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई जेल में बंद माफिया अतीक के भाई से मुलाकात कराने और सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर की गई है.
अशरफ को जेल में मिलती थी VVIP सुविधा
दरअसल, बरेली जेल प्रशासन ने लोगों को अशरफ से मिलने के लिए पूरी मदद की थी. एक ही आधार कार्ड पर कई लोगों को अशरफ से मिलाया जाता था. अशरफ के लिए वीआईपी सुविधा भी दी जाती थी. बरेली की एसआईटी और एसओजी ने पहले भी जेल वार्डन को जेल भेजा है. साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. हिरासत में लिए लोगों ने पुलिस को बताया है कि अशरफ के लिए वीआईपी सुविधा हम ही लोग पहुंचाते थे.
समाजवादी पार्टी का नेता लल्ला गद्दी चल रहा है फरार
बता दें कि, बरेली में समाजवादी पार्टी के नेता लल्ला गद्दी के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें लल्ला गद्दी भी अशरफ से जेल में जाकर मुलाकात करता था. इसके साथ ही बाहर से सामान ले जाता था. वहीं, लल्ला गद्दी ने ही अतीक के गुर्गों के साथ मिलकर बरेली में कई करोड़ की संपत्ति की खरीदारी की है.
अब तक 2 सिपाही समेत 5 लोग हुए गिरफ्तार
हालांकि, इस पूरे मामले में बरेली की एसआईटी, एसओजी और थाने की पुलिस ने जेल के 2 सिपाही समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके साथ ही अन्य बाकी लोग अभी भी फरार चल रहे हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी का नेता लल्ला गद्दी भी अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर है. फिलहाल, पुलिस लाला गद्दी को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं. लेकिन, अभी तक वो पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा है.
Post a Comment