खबर जनपद बरेली से एलएलबी और बीबीए के 6 छात्र नकल के साथ पकड़े गए, हुआ हंगामा
आपको बताते चलें कि बरेलीके बरेली बरेली कॉलेज में विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के दौरान छह छात्रों को नकल के साथ पकड़ा गया। इनमें तीन छात्र एलएलबी और तीन बीबीए के हैं। सभी के पास से गैस पेपर और हाथ से लिखी हुई पर्चियां मिली हैं।
एक छात्र के पास मोबाइल भी मिला है। कॉलेज के सचल दल ने सभी का यूएफएम कर रिपोर्ट विश्वविद्यालय भेज दी है। सचल दल की चेकिंग के दौरान कुछ छात्रों ने हंगामा भी किया। इसके अलावा एक छात्र संगठन से जुड़े लोगों ने भी चेकिंग के दौरान गेट पर वाहन ले जाने से रोकने पर हंगामा किया। जबकि होली की छुट्टियों के बाद फिर से सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो गईं हैं। 2 मार्च से एलएलबी, बीएएलएलबी, बीबीए और बीसीए की परीक्षाएं हो रही थीं।
11 मार्च से इनके साथ बीलिब, एमलिब, एमएसडब्ल्यू, पीजीडीसीए व अन्य पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं भी शुरू हुईं। परीक्षाओं में अधिक संख्या होने के चलते बरेली कॉलेज में कक्षाएं भी स्थगित की गई हैं। चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने बताया कि सचल दल ने चेकिंग के दौरान छह छात्रों को नकल के साथ पकड़ा है। अधिकांश छात्रों के पास पर्चियां पकड़ी गई हैं।
बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
إرسال تعليق