लखनऊ-: होली के पर्व को देखते हुए यूपी पावर कारपोरेशन के निर्देशन पर जेई इटौली पावर हाउस जेई परमानंद यादव ने टीमें गठित कर 24 घंटे बिजली मिलने की बात कही है। सात मार्च की शाम छह बजे से नौ मार्च की सुबह सात बजे तक क्षेत्र को कटौतीमुक्त निर्बाध बिजली दिए जाने के निर्देश मातहतों को दिया है। ,एस एसओ मलय मिश्रा, लाइन मैन अंकित आकाश लाल जीत सुभाष मिथिलेश आदि लोग बिजली की आपूर्ति सही मिले इसके लिए डटे हुए हैं
इटौली पावर हाउस के जेई परमानंद यादव ने कहा है कि होली को देखते हुए बिजली आपूर्ति में पूरी सजगता बरतें। इसका ध्यान रखें कि कहीं भी बिजली आपूर्ति बाधित न हो।
हर सूचना पर तत्काल कार्यवाही की जाए---जेई परमानंद यादव
जेई ने कहा कि वह अपने डिस्काम में कटौतीमुक्त निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। 1912 टोल फ्री नंबर पर आपूर्ति के संबंध में आने वाली सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही की जाए।
सभी विद्युत कर्मचारी अपने अपने दायित्यों का निर्वहन करें। अपने स्तर से अभी से प्रभावी मानीटरिंग करें। विद्युत आपूर्ति में यदि कहीं कोई समस्या आती है तो उसको तत्काल कम से कम समय में ठीक कर लिया जाए। गैंग व आवश्यक सामग्री का इंतजाम रखें।
फोटो परिचय--इटौली पावर हाउस में डटे जेई परमानंद यादव विद्युत कर्मचारी
Post a Comment