बिजुआ खीरी - होली के त्यौहार पर मजदूरी कर घर आ रहे मजदूरों को अलीगढ में एक तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने रौद दिया। जिससे दो युवकों की मौत हो गई और दो मजदूर घायल हो गए। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के हजूर पुरवा गाँव कई लोग एटा मजदूरी करने गए थे। जो तीन महीने बाद सभी लोग 4 फरवरी को होली के अवसर पर अपने घर आ रहे थे । अलीग़ढ इलाके में दो साथी काम करते थे जिनसे मिलने के लिए वहीं रुक गए।
रात 7 बजे एक ढाबे पर खाना खाने चले गए और खाना खाने के बाद करीब रात 8 बजे अलीगढ शहर जाने के लिए हाइवे पार कर रहे थे। तभी एक तेज रफ़्तार अज्ञात ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी । टक्कर लगने से रिंकू कुमार (26)पुत्र इतवारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सत्येंद्र गौतम (28), अमित (23) व वीरपाल (25) घायल हो गए थे। घायलों को एम्बुलेन्स से अस्पताल ले जाया गया।
इलाज के बाद तीनो को अलीगढ़ से घर लाते समय रविवार सुबह 5 बजे रास्ते में सत्येंद्र की भी मौत हो गई। मृतक सत्येंद्र के चाचा जसकरन ने फूलबेहड़ पुलिस को तहरीर देकर पोस्टमार्टम कराये जाने की मांग की। परिजनों की सूचना पर पहुँची फूलबेहड़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
रिपोर्ट - नागेंद्र प्रताप शुक्ल
Post a Comment