खबर जनपद बरेली से परिवहन निगम की बसें नही जाती नगर, अंदर से निकल जाती हैं बाईपास से,एबीपी के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, मौके पर पहुंचे ATI
आपको बताते चलें कि बरेली से लखनऊ के बीच चलने वाली परिवहन निगम की बसें फरीदपुर कस्बे से ना गुजरकर बाईपास से निकलने से गुस्साए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने नगर के गौसगंज पुलिया बाईपास पर जाकर विरोध प्रदर्शन किया और रोडवेज की बसों को रोककर नगर के अंदर से जाने को मजबूर कर दिया।
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर एकत्र होकर परिवहन निगम के आरंएम को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ गए जैसे ही इसकी सूचना थाना पुलिस को लगी वैसे ही तत्काल प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और बाहर से गुजरने वाली बसों को नगर के अंदर से जाने के लिए कहा।
जबकि एबीबीपी कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर परिवहन विभाग के ए टी आई दिशिल सिंह राणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए उनके पहुंचते ही एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उनके समक्ष जमकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की और परिवहन निगम की बसों को नगर के अंदर से जाने की बात की ताकि यात्रियों को फरीदपुर आने जाने में दिक्कत ना हो एबीबीपी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि परिवहन निगम की बसें फरीदपुर में रुकने के आदेश होने के बावजूद भी उनके चालक परिचालक नगर के बाहर से ही बाईपास से निकल जाते हैं और यात्रियों को बाईपास पर ही उतार देते हैं जिस कारण यात्रियों को नगर के अंदर आने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जबकि वाहन की व्यवस्था ना होने के कारण यात्रियों को एक किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय करनी पड़ती हैं तब कहीं यात्री अपने गंतव्य पर पहुंच पाता है जबकि परिवहन विभाग की लापरवाही यह है कि रोडवेज की बसें नगर के अंदर ना रुक कर बाईपास से ही बाहर बाहर गुजर जाती है।
नगर के क्षेत्रीय विधायक ने प्रो. श्याम बिहारी लाल ने पूर्व में जनता की इस परेशानी को देखते हुए परिवहन निगम के आर.एम से वार्ता की थी और रोडवेज की बसें में फरीदपुर की सबारीओं को बैठाने को भी कहा एवं बसों को नगर के अंदर रुकने को भी कहा था मगर कुछ समय ही यह कार्य चला उसके बाद फिर रोडवेज बसों के चालक परिचालकों ने अपनी मनमानी करना शुरू कर दी और यहां तक की रात्रि के समय फरीदपुर आने वाले यात्रियों को बसों में यह कहकर बैठाने से मना कर देते हैं कि फरीदपुर का टिकट ही नहीं बनता है लांग रूट की बस है जिसे लेकर यात्रियों को बेहद परेशानी होती है।
इसी समस्या को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने होली पर्व को दृष्टिगत लेते हुए यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए परिवहन निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और परिवहन निगम के अधिकारियों से मांग की है की अब आगे से परिवहन निगम की प्रत्येक बसों को फरीदपुर के अंदर से गुजरने के आदेश किए जाएं कार्यकर्ताओं की इस मांग पर परिवहन निगम के एटीआई राणा ने भरोसा दिलाया है कि अब प्रत्येक परिवहन निगम की बस नगर के अंदर से ही होकर जाएगी यदि कोई भी चालक परिचालक आदेशों का पालन नहीं करता पाया जाएगा तब उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर एबीवीपी के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूरज मिश्रा, जिला संयोजक रचित शर्मा, तहसील संयोजक निमिष शंखधार,नगर सह मंत्री ऋषभ पांडे, मोनू यादव,मोनू राठौर, रवि ठाकुर,अंकाश मिश्रा,राज आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
Post a Comment