मच्छर वाली अगरबत्ती बिस्तर में लगने से लगी आग, 28 दिन की बच्ची झुलसी, हालत गंभीर




 खबर जनपद बरेली से मच्छर वाली अगरबत्ती बिस्तर में लगने से लगी आग, 28 दिन की बच्ची झुलसी , हालत  है गंभीर

आपको बताते चलें कि बरेली के हजियापुर मोहल्ले में मॉस्किटो क्वाइल की वजह से एक मासूम की जान पर बन आई है। मच्छरों से बचाव के लिए दंपती ने शुक्रवार रात कमरे में मॉस्किटो क्वाइल सुलगा कर जमीन पर रखी दी। इसकी वजह से बिस्तर में आग लग गई। इससे दंपती की 28 दिन की बच्ची बुरी तरह झुलस गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मोहम्मद फरीद, उनकी पत्नी रुखसार और 28 दिन की बच्ची एक बिस्तर पर सो रहे थे। माता-पिता एक साइड में थे। बच्ची दूसरी तरफ सो रही थी। मच्छरों से बचने के लिए दंपती ने जमीन पर क्वाइल सुलगाई थी। इससे बराबर में रखी अंडे की क्रेट ने आग पकड़ ली, जो लिहाफ के कोने से आगे बढ़ती गई। 

जिधर बच्ची सो रही थी, उधर बिस्तर जलने लगा। इससे बच्ची 70 प्रतिशत झुलस गई। जब पिता की अंगुलियों तक आग पहुंची तो उनकी नींद टूटी। बच्ची को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। बच्ची की हालत गंभीर है। उसे लखनऊ रेफर करने की तैयारी है। फरीद कबाड़ा बीनकर अपने परिवार का खर्चा चलाता है।

 बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post