गोदाम से लाखों के माल की चोरी से मचा हड़कंप मौके पर पहुंचे आईजी एसएसपी एसपी



इटावा- भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत तहसील मुख्यालय के निकट बीती रात्रि गोदाम में तैनात बंदूक से लैस दो सुरक्षा गार्डों को आधा दर्जन अज्ञात बदमाश ने बंधक बनाकर गोदाम में रखा करीब 37 लाख रुपए का कीमती सामान चोरी कर ले गये ।

तहसील मुख्यालय के समीप लक्खी चोरी की घटना की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जबकि क्षेत्र में सनसनी के साथ दहशत फैल गई। हालांकि पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना स्थल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए फिंगर एक्सपर्ट टीम व फोरेंसिक टीम को बुलाकर चोरी के साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए हैं। इसके बाद पुलिस सुरक्षा गार्डों से पूंछ तांछ में जुटी हुई है।घटना के अनुसार नमामि गंगे प्रॉजेक्ट की निर्माणदायी संस्था के स्टोर से बीती रात्रि अज्ञात वाहन सवार बदमाशों ने 37 लाख रुपए कीमत का सामान चोरी कर ले गए।


 

घटना की सूचना पर पहुंचे कंपनी के एडमिन मैनेजर अमित कुमार श्रीवास्तव निवासी बथुआ जिला मिर्जापुर ने चोरी की घटना से संबंधित प्रार्थना पत्र सौंप कर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गुहार लगाई है।

पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

घटना की सूचना पर देर शाम कानपुर जोनआईजी प्रशांत कुमार, इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एएसपी सतपाल सिंह, भरथना सीओ विवेक जावला, भरथना थाना प्रभारी विद्यासागर सहित भारी पुलिस बल ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल की है।

पुलिस के आलाधिकारियों ने फोरेंसिक व क्राइम ब्रांच की टीमो को भी जांच के लिए बुला लिया।

रिपोर्ट संजीव भदौरिया ब्यूरो चीफ इटावा

Post a Comment

Previous Post Next Post