पडरिया तुला की प्रसिद्ध कपड़ा फाड़ होली दे रही है आपको न्यौता


 

बिजुआ खीरी। क्षेत्र भर में एक अलग पहचान बना चुकी पडरिया तुला की कपड़ा फाड़ होली पडरिया वाशियो के लिए ही नहीं बल्कि दूर दराज के लोगो के बीच भी पूरे जोश-खरोश के साथ अपना खास स्थान रखती है। इस कपड़ा फाड़ होली का गढ़ है पडरिया तुला के समाजसेवी कमलेश गौड़ उर्फ के0के0 जयसूर्या की दुकान व आर्यावर्त बैंक के पास लखीमपुर-पलिया स्टेट हाइवे में कपड़ा फाड़ होली खेली जाती है। इस बार 7 मार्च यानि कल पूरे दिन इन दोनों ही स्थानों पर जमकर धमाल मचने वाला है। जैसाकि नाम से ही लगता है, यहां होली खेलते हुए एक-दूसरे के कपड़े फाड़े जाते हैं। लेकिन लेकिन लेकिन …. कपड़े केवल पुरूषों के फटते हैं और फाड़ते भी पुरुष ही हैं। अगर आप भी होली में धमाल मचाने के शौकीन हैं तो पडरिया तुला की यह कपड़ा फाड़ होली आपका इंतजार कर रही है।

कैसे खेली जाती है कपड़ा फाड़ होली
पडरिया तुला में हर साल के0के0 जयसूर्या के आवास और आर्यावर्त बैंक के पास में कपड़ा फाड़ होली खेली जाती है। आयोजन की मस्ती और उमंग से सरोबार पुरूषों की टीम और होली में शामिल हुए लोगो के कपड़े फाड़ देती हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post