संदिग्ध हालत में आबकारी दीवान की मौत, तालाब में मिला शव


  • संदिग्ध हालत में आबकारी दीवान की मौत, तालाब में मिला शव
  • नशे का आदी था दीवान, तालाब में गिरने से डूबकर मौत होने की आशंका

लखीमपुर खीरी- देवकली रोड पर स्थित तालाब में आबकारी विभाग में तैनात दीवान का शव उतराता मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक दीवान की तैनाती मितौली क्षेत्र में थी, लेकिन वह लखीमपुर शहर में रहता था। पुलिस के मुताबिक दीवान नशे का आदी था। आशंका है कि नशे की हालत में तालाब में गिरकर उसकी डूबने से मौत हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।

बलिया जिले के रहने वाले 59 वर्षीय अवध बिहारी आबकारी विभाग में दीवान थे। उनकी वर्तमान समय में मितौली क्षेत्र में तैनाती थी, लेकिन वह शहर की देवकली रोड स्थित बलदेव नगर में किराए के मकान में अकेले रहते थे। रविवार की सुबह देवकली रोड पर स्थित एक तालाब के बीच से बने रास्ते से निकल रहे कुछ लोगों ने पानी भरे तालाब में शव उतराता हुआ देखा। शव देख सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। सूचना पाकर सीओ सिटी संदीप सिंह, प्रभारी निरीक्षक सदर चंद्रशेखर सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों की मदद से शव बाहर निकाला तो वह वर्दी दुरस्त था। उसकी पहचान आबकारी दीवान अवध बिहारी के रूप में हुई। सूचना पाकर आबकारी विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। 

सीओ सिटी संदीप सिंह ने बताया कि मृतक दीवान अवध बिहारी के रूप में हुई है।  प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दीवान शराब का आदी था और अत्यधिक नशा करता था। वह अकेले ही किराए के मकान में रह रहा था। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहा था। उसकी किडनी भी खराब बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि तालाब के बीच से निकले रास्ते से कमरे पर जाते समय वह लड़खड़ा कर तालाब में गिर गया और उसकी डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने परिवार वालों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिवार वालों के देर शाम तक लखीमपुर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि सिपाही अवध बिहारी अक्सर शराब का सेवन कर घूमते रहते थे। अधिक शराब के सेवन की वजह से वह हादसे का शिकार हुए हैं।

रिपोर्ट - नागेन्द्र प्रताप शुक्ल 


 

Post a Comment

أحدث أقدم