इटावा - श्रीकालीबाड़ी मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी शिवानंद महाराज (55) बीमारी के चलते बृहस्पतिवार की सुबह चार बजे ब्रह्मलीन हो गए। करीब 20 दिन से सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। सैफई से उनके पार्थिव शरीर को श्रद्घापूर्वक लाया गया। मंदिर परिसर में उन्हें समाधि दे दी गई।
पीठाधीश्वर महंत स्वामी शिवानंद महाराज वर्ष 1998 में श्रीकालीबाड़ी मंदिर आए थे। वर्ष 2002 में उन्हे गुरु स्वामी आत्मानंद महाराज के ब्रह्मलीन होने के बाद उन्हें पीठाधीश्वर नियुक्त किया गया था। करीब दो दशक तक उन्होंने श्रीकाली बाड़ी मंदिर की देखरेख की और नवरात्र व गणेश उत्सव, श्रीमद्भागवत, शोभायात्रा निकलवानेख् कन्या भोज जैसे कई कार्यक्रम उन्हीं की देखरेख में आयोजित होते थे। हर साल हर आयोजन मंदिर परिसर में धूमधाम से कराते थे।
उनके ब्रह्मलीन होने का समाचार मिलते ही निरंजनी अखाड़ा प्रयागराज से महामंडेश्वर डॉ.अन्नपूर्णा, अस्सी घाट के पीठाधीश्वर शिवम शंभू निश्वलानंद इटावा पहुंचे। समाधि दिए जाने के दौरान ध्यानानंद महाराज,वासुदेव मुनि, कल्लू बाबा आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट संजीव भदोरिया ब्यूरो चीफ इटावा
إرسال تعليق