खबर जनपद बरेली से गांव में जल निकासी की व्यवस्था ना होने पर गांव में जलभराव से ग्रामीण परेशान
आपको बताते चले कि जनपद बरेली के कस्बा फरीदपुर के ग्राम करणपुर कला में जल निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने पर गांव में जलभराव की समस्या वर्षों से बनी हुई है गर्मी के मौसम में भी गांव की गलियों में बरसाती मौसम जैसा मंजर नजर आता है गलियों में गांव का पानी भर जाने से गांव वासियों को निकलने में भी परेशानी हो रही है।
ग्राम प्रधान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से भी ग्रामीणों ने अपनी समस्या का निराकरण कराने के लिए समय-समय पर आवाज उठाई थी मगर ना तो ग्राम प्रधान ने इस समस्या पर ध्यान दिया और ना ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने। यहां तक की गांव में बने प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल आने जाने का सही रास्ता नहीं बचा है गलियों में कीचड भरे पानी से ही बच्चों को निकल कर स्कूल जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में यह स्थिति और भी भयावह हो जाती है गांव की गलियों में कई कई फुट पानी भर जाता है और गांव वासियों का निकलना भी दुश्वार हो जाता है।
गांव में जल निकासी की व्यवस्था ना होने के कारण गांव की गलियों में कीचड युक्त जलभराव बना हुआ है जिस कारण मच्छरो का प्रकोप बढ़ गया है और कई जानलेवा बीमारियां फैलने की संभावना बढ़ गई है। ग्राम प्रधान की लापरवाही एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते ग्रामीणों में जलभराव की समस्या को लेकर आक्रोश व्याप्त है।
बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
إرسال تعليق