खेती के विवाद में भाई ने भाई को आग में दिया धक्का,आग में गिरकर युवक झुलसा, पीड़ित युवक ने दर्ज कराया मुकदमा

 



खबर जनपद बरेली से खेती के बिबाद में भाई ने भाई को आग में दिया धक्का,आग में गिरकर युवक झुलसा, पीड़ित युवक ने दर्ज कराया मुकदमा

आपको बताते चलें कि फरीदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुरमुरी निवासी भूरे के साथ गांव के ही एक  व्यक्ति चचेरे,तहेरे भाई ने मारपीट की और सड़क के किनारे जल रही आग में धक्का दे दिया। आग में गिर जाने से भूरे बुरी तरह झुलस गया पीड़ित ने थाना कोतवाली में आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। 

थाना क्षेत्र के ग्राम कुरमुरी निवासी भूरे पुत्र कुंदन लाल ने शुक्रवार को थाना पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि वह 1 मार्च की शाम समय लगभग 7:00 बजे वह सड़क पर खड़ा था तभी गांव के ही ताराचंद पुत्र रामसहाय आ गया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा तभी वह सड़क किनारे जल रही आग में जा गिरा जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। 

 आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़ित के परिजन उसे तत्काल इलाज को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसका इलाज कराया गया पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم