यूरिया मिलाकर तैयार कर रहे थे देशी शराब, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार


 

भीरा कोतवाली क्षेत्र में यूरिया मिलाकर तैयार कर रहे थे देशी शराब, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

बिजुआ खीरी - कई घटनाओ के बाद भी उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब बनाने का खेल जारी है। अब बेलहा सिकटिहा में भी यूरिया मिलाकर देशी शराब बनाने का गोरखधंधा बड़े स्तर पर चल रहा था। रविवार को पुलिस ने उपकरण के साथ अवैध शराब बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। यूरिया सहित शराब सामग्री बरामद, दबिश में पुलिस के करीब 18 लीटर अवैध कच्ची नाजायज देशी शराब, व एक प्लास्टिक बोतल में एक लीटर कच्ची नजायज शराब व 1.5 किलो यूरिया, भी बरामद किए हैं। थाना भीरा क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया।
पुलिस सहायता केंद्र पडरिया तुला प्रभारी परितोष कुमार पांडे ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब बनाने की सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई उसी के अनुसार भीरा पुलिस ने छापेमारी की।

यूरिया मिलकार बनाते थे शराब

छापेमारी में यूरिया मिलाकर देशी शराब को तैयार किया जा रहा था। पुलिस को देखकर आरोपी मौके से भागने की कोशिश करने लगे लेकिन, घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा। पकड़े गए लोगों ने पुलिस को अपने नाम विकास पुत्र राम औतार उम्र करीब 20 वर्ष , शिवम पुत्र परशुराम, उम्र करीब 18 वर्ष आशाराम पुत्र वटेसुर उम्र 60 वर्ष सभी निवासी बेलहा सिकटिहा थाना भीरा जनपद खीरी बताया है।

ग्रामीण इलाकों में कम कीमत में बेचते थे 

पुलिस ने बताया कि यह गिरोह यूरिया मिलाकर देशी शराब तैयार करता था। फिर ग्रामीण इलाको में कम दाम में शराब को बेचा जाता था। नशा बढ़ाने के लिए वह यूरिया का प्रयोग करते थे। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है ओर सभी आरोपिया का चालान न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक परितोष पांडेय,आ0देवव्रत, सत्यम शर्मा,आ0प्रभात कुमार,आ0सतेंद्र कुमार शामिल रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم