बरेली: आलमगीरी गंज के पावनधाम मंदिर मे धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह

 


आलमगीरी गंज के पावनधाम मंदिर मे धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह जिसमे कई प्रकार की प्रतियोगिताएं एवं गेम्स भी आयोजन किया गया। 

 आपको बताते चलें कि बरेली कार्य की मुख्य आयोजक श्रीमती गुंजन अग्रवाल जी बताया होली के अवसर पर इस तरह के आयोजन करके हम समाज में एक दूसरे के करीब आते हैं प्रेम और सौहार्द का वातावरण तैयार होता है इसलिए इस तरह के आयोजन  होते रहना चाहिए. कार्याक्रम मे ठंडाई व मीठाई के साथ रंग व गिफ्ट्स भी वितरित किये गए कार्याक्रम के मुख्य सहयोगियों मे मोनिका शर्मा , झरना अग्रवाल, नाविका अग्रवाल ,स्नेहा  सुनीता अग्रवाल, नविधा अग्रवाल, पारुल ने अपना सहयोग प्रदान किया। 

बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم