घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना से परेशान महिलाएं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की निशुल्क सेवा ले सकतीं हैं -अविनाश चौधरी
इटावा - घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना से परेशान महिलाएं अब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की निशुल्क सहायता ले सकती हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओं को संबोधित करते हुए तहसीलदार चकरनगर अविनाश चौधरी ने ब्लॉक संसाधन केंद्र चकरनगर में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट अब घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं की देखरेख विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से कर रहा है। श्री चौधरी ने कहा कि आप लोग अपनी बच्चियों को अवश्य विद्यालय भेजो शिक्षित महिला दो घरों को संभालती है शिक्षा ही ऐसा अस्त्र है जिससे सब कुछ हासिल किया जा सकता है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्वयंसेवक अश्विनी त्रिपाठी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी महिला को निकटतम रिश्तेदार या परिजन के द्वारा मानसिक रूप से ,शारीरिक रूप से भावनात्मक रूप से , मनोवैज्ञानिक रूप से,मौखिक रुप से,यौन हिंसा के रूप में यदि प्रताड़ित किया जाता है तो यह घरेलू हिंसा ही समझी जाएगी जिसमें निकटतम परिजन पत्नी, माता, बहन ,बेटी या अन्य कोई निकटतम रिश्तेदार जिसे किसी भी परिजन के द्वारा प्रताड़ित किया जाता है तो वह घरेलू हिंसा के तहत अपराधी समझ जाएगा। उन्होंने महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप लोग अन्याय के विरुद्ध जरूर आवाज उठाएं जिससे अपराधियों में भय व्याप्त हो सके।
श्री त्रिपाठी ने दहेज से परेशान महिलाओं को बताया कि यदि आपके गांव में परिवार में रिश्तेदारी में कोई महिला दहेज की खातिर अपने ससुरारी जनों से परेशान हैं तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की निशुल्क सहायता ले सकती हैं उन्हे प्राधिकरण की तरफ से निशुल्क वकील भी पैरवी करने के लिए दिलाया जाएगा।
उपरोक्त संगोष्ठी में प्राविधिक स्वयंसेवक राजेंद्र बाबू त्रिपाठी हर बिलास सिंह, आरती, क्षेत्रीय लेखपाल विवेक यादव,आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा बहू सहित शांति, रामदुलारी,भूरा देवी, कांति देवी, रजनी ,प्रीति, सीमा , गीता, सुमन देवी, विमल शुक्ला , विद्यालय के अध्यापक गण बी आर सी के समस्त कर्मचारी,हर गोबिंद चौहान,सहित सैकड़ो महिलाएं और लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट - संजीव भदौरिया इटावा
إرسال تعليق